Aadhaar card पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद बेहद अहम है ये जानकारी, आयकरदाता ध्यान दें
सुप्रीम कोर्ट ने अपने निर्णय में स्पष्ट कर दिया है कि पैन कोर्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य होगा.
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने अपने निर्णय में स्पष्ट कर दिया है कि पैन कोर्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य होगा. न्यायालय के इस निर्णय से माना जा रहा है कि आने वाले समय में आयकर की चोरी करने वालों पर लगाम लगाने में सरकार को मदद मिलेगी. वहीं आयकरदाताओं के लिए रिटर्न फाइल करने में असानी होगी. अगर आपने अभी तक पैन कार्ड लिंक नहीं किए हैं और तो जल्द से जल्द अपना पैन कार्ड आधार से लिंक कर लें. आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करना बहुत आसान हैं. आइये जानें क्या है इसकी प्रक्रिया.
इस वेबसाइट पर करें लॉगइन
आधार नंबर को पैन कार्ड से जोड़ने के लिए सबसे आयकर विभाग की वेबसाइट (https://incometaxindiaefiling.gov.in/) पर जाना होगा. यदि आपने पहली बार यह वेबसाइट खोली है तो आपको यहां लॉगइन करने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए वेबसाइट पर दिए गए लिंक Register Here पर क्लिक करना होगा. इसके बाद पैन का पूरा ब्योरा देकर ओटीपी वेरिफिकेशन (OTP verification) के बाद पासवर्ड बनाना होगा.
ये भी पढ़ें : AADHAAR : सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से आपको क्या लाभ मिलने जा रहा है, जरूर पढ़ें
रजिस्ट्रेन करने के बाद लॉगइन करें
एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपको लॉगइन करना होगा. अगर आपका एकाउंट पहले से बना है तो सीधे लॉगइन कर सकते हैं.
लॉगइन करने के बाद आयकर विभाग की साइट पर यूज़रआईडी में पैन नंबर डालना होता है. इसके बाद पासवर्ड, और फिर कैपचा कोड भरना पड़ेगा. इस प्रक्रिया के बाद Login पर क्लिक करना होगा. इतना करने पर आपके सामने एक पॉप अप विंडो आती है. यहां पर आको आधार नंबर को लिंक करने का विकल्प दिया जाता है. यहां आपको अपना आधार नंबर भरना पड़ेगा. इसके बाद आपको एक कैपचा कोर्ड भरने के लिए कहा जाएगा. कैपचा कोड डाल डाल कर क्लिक करने पर आपका आधार लिंक हो जाएगा.
दिक्कत आए तो ऐसे करें लिंक
यदि लॉगइन करने पर पॉपअप विडों खुल कर सामने नहीं आती है तो इसके लिए वेबसाइट के मुख्य मेन्यू में जा कर प्रोफाइल सेटिंग्स के विकल्प को चुनें. इसके बाद Link Aadhaar वाले विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद अपना आधार नंबर दिए गए स्थान पर भर कर Save कर दें.