Adani Group: अडानी ग्रुप की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स के शेयर में मंगलवार को तेजी देखी जा रही है. मंगलवार सुबह करीब 1 प्रत‍िशत की तेजी के साथ खुले अंबुजा के शेयर द‍िनभर हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते नजर आए. शेयर में यह तेजी अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड के चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 789.63 करोड़ रुपये रहा. अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड (ACL) ने शेयर मार्केट को दी जानकारी में बताया क‍ि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में उसका मुनाफा 1,135.46 करोड़ रुपये था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की परिचालन आमदनी 8,311 करोड़ रुपये


समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की परिचालन आमदनी 8,311.48 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त साल की इसी अवधि में 8,712.90 करोड़ रुपये थी. एसीएल के अनुसार, तिमाही, पिछली तिमाही और वित्त वर्ष 2023-24 के वित्तीय परिणामों में सांघी के परिणाम शामिल हैं, जिसे उसने पिछले साल अगस्त में अधिग्रहित किया था. इसमें एसीसीपीएल (एशियन कंक्रीट्स एंड सीमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड) के परिणाम भी शामिल हैं, जिसे इसकी अनुषंगी कंपनी एसीसी ने अधिग्रहित किया था.


अप्रैल-जून तिमाही में कुल व्यय 7,566.91 करोड़ रुपये
उसने कहा, ‘चालू तिमाही, पिछली तिमाही और 31 मार्च 2024 को समाप्त वर्ष के परिणाम की 30 जून 2023 को समाप्त तिमाही के साथ तुलना नहीं की जा सकती.’ एसीएल का अप्रैल-जून तिमाही में कुल व्यय 7,566.91 करोड़ रुपये रहा. कुल आय जिसमें अन्य आय भी शामिल है. वह 8,666.20 करोड़ रुपये रही. मंगलवार के कारोबारी सत्र में अंबुजा सीमेंट का शेयर 681.80 रुपये पर ओपन हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान यह शेयर 686.50 रुपये के हाई लेवल तक गया. इस दौरान शेयन ने 672 रुपये का लो भी टच क‍िया.


शेयर का हाल
अंबुजा सीमेंट का अडानी ग्रुप की तरफ से अध‍िग्रहण क‍िये जाने के बाद इसके शेयर में तेजी देखी जा रही है. शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 404 रुपये और इस दौरान हाई लेवल 706.85 रुपये है. कंपनी की मार्केट वैल्‍यू 1,67,307 करोड़ रुपये है.


(ड‍िस्‍क्‍लेमर: जी न्‍यूज आपको क‍िसी भी प्रकार के न‍िवेश की सलाह नहीं देता. क‍िसी भी तरह का न‍िवेश करने से पहले अपने एडवाइजर से सलाह जरूर लें.)