Adani Cement Business: गौतम अडानी अपने बिजनेस में बड़ा फेरबदल कर रहे हैं. खासकर सीमेंट कारोबार में बड़े बदलाव हो रहे हैं. इसी के तहत अडानी समूह के स्वामित्व वाली सीमेंट कंपनी अबुंजा सीमेंट में दो बड़ी कंपनियों का मर्जर हुआ है.  गौतम अडानी की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट में सांघी इंडस्ट्रीज और पेन्ना सीमेंट का विलय हुआ है.  इस विलय के बाद सांघी सीमेंट के शेयर 77 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंबुजा सीमेंट सांघी इंडस्ट्रीज


अडानी  समूह ने मंगलवार को कहा कि वह हाल में अधिग्रहरत सांघी इंडस्ट्रीज और पेन्ना सीमेंट का अंबुजा सीमेंट के साथ विलय करेगा.  समूह सीमेंट कारोबार का एक इकाई में एकीकरण करने के लिए यह कदम उठा रहा है. अंबुजा सीमेंट ने मंगलवार को अपनी अनुषंगी कंपनियों सौराष्ट्र स्थित सांघी इंडस्ट्रीज (एसआईएल) और आंध्र प्रदेश स्थित पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (पीसीआईएल) के विलय के लिए अलग-अलग योजनाओं की घोषणा की. देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट विनिर्माता कंपनी ने एक बयान में कहा, इस एकीकरण से संगठन संरचना को सुव्यवस्थित करने और प्रभावी शासन के लिए अनुपालन आवश्यकताओं को सरल बनाने में मदद मिलेगी. 


क्यों लिया विलय का फैसला 


इससे अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी की सीमेंट इकाई को अधिग्रहीत इकाइयों की संयुक्त ताकत का लाभ उठाने में भी मदद मिलेगी.  समूह इस क्षेत्र में बाजार की अग्रणी आदित्य बिड़ला समूह की फर्म अल्ट्राटेक सीमेंट के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहा है. अंबुजा सीमेंट के बोर्ड ने मंगलवार को हुई बैठक में सांघी इंडस्ट्रीज और पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज के साथ विलय की योजना को मंजूरी दे दी.