APSEZ Share Price: अगर आपने भी अडानी ग्रुप के शेयरों में न‍िवेश क‍िया हुआ है तो यह खबर आपको खुश कर देगी. जी हां, गौतम अडानी की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन से अच्‍छी खबर आ रही है. इससे पहले गौतम अडानी की नेटवर्थ में साल 2023 के दौरान सबसे ज्‍यादा इजाफा हुआ. वह दुन‍ियाभर के अरबपत‍ियों की ल‍िस्‍ट में 15वें नंबर पर हैं. 1 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट से पहले गौतम अडानी की कंपनी अडानी पोर्ट्स मौजूदा वित्तीय वर्ष 2023-24 में 400 मीट्रिक टन (MMT) से ज्‍यादा कार्गो वॉल्यूम का टारगेट लेकर चल रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

266 दिन में हास‍िल क‍िया आंकड़ा


यह भी उम्‍मीद है क‍ि साल की शुरुआत में कंपनी 370-390 मीट्रिक टन की ल‍िम‍िट को पार कर सकती है. अडानी पोर्ट के सीईओ करण अडानी ने बताया क‍ि अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) ने 300 मीट्रिक टन कार्गो का आंकड़ा महज 266 दिन में हास‍िल कर लिया. इसका पिछला रिकॉर्ड 329 दिन का था. व‍ित्‍त वर्ष 2024 में 400 एमएमटी से ज्‍यादा का कार्गो वॉल्यूम का लक्ष्य रखा है. APSEZ का द‍िसंबर, 2023 का कार्गो वॉल्यूम सालाना आधार पर 42% बढ़कर 35.65 मीट्र‍िक टन हो गया है. अप्रैल- द‍िसंबर के दौरान 9 महीने में APSEZ का सालाना कार्गो वॉल्यूम 23% बढ़कर 311 मीट्र‍िक टन रहा.


सालाना आधार पर 63 परसेंट का इजाफा
अडानी पोर्ट्स की तरफ से एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी के पोर्टफोलियो में 10 पोर्ट्स ने सबसे ज्यादा कार्गो वॉल्यूम दर्ज किया है. अप्रैल से दिसंबर तक मुंद्रा पोर्ट ने 5.5 MTEUs कार्गो वॉल्यूम संभाला है. इतना ही नहीं अब तक लॉज‍िस्‍ट‍िक्‍स रेल वॉल्‍यू में 22 परसेंट का इजाफा देखा गया. इसके अलावा जीपीडब्‍ल्‍यूआईए वॉल्‍यूम 47 फीसदी बढ़ गया है. कंपनी ने बताया क‍ि ड्राई बल्क कार्गो हैंडलिंग में सालाना आधार पर 63 परसेंट का इजाफा हुआ. वहीं कंटेनरों की हैंडलिंग में वार्ष‍िक आधार पर 28 प्रतिशत से ज्‍यादा का इजाफा हुआ.


शेयर का हाल
इस खबर के बाद अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) के शेयर में करीब तीन प्रत‍िशत की तेजी दर्ज की गई. आने वाले समय में इस शेयर में और तेजी आने के आसार जताए जा रहे हैं. मंगलवार को शेयर 2.91 परसेंट चढ़कर 1078.55 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान शेयर ने 1048.90 रुपये पर खुलकर 1082.50 रुपये का हाई भी टच क‍िया. शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1,101.90 रुपये और लो लेवल 394.95 रुपये है.