Adani Total Gas Ltd Share Price: इस साल की शुरुआत में 24 जनवरी को अमेर‍िका की शॉर्ट सेलिंग फर्म ह‍िंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी ग्रुप को लेकर र‍िपोर्ट जारी की थी. इस र‍िपोर्ट में अडानी ग्रुप पर शेयरों की कीमत को लेकर छेड़छाड़ का दावा क‍िया गया था. ह‍िंडनबर्ग का दावा था क‍ि अडानी ग्रुप के शेयरों की कीमत उनकी असल वैल्‍यूएशन से 85 प्रत‍िशत तक ज्‍यादा है. हालांक‍ि ह‍िंडनबर्ग के आरोपों का गौतम अडानी ने उसी समय खंडन कर द‍िया था. लेक‍िन फ‍िर भी उनके ग्रुप के शेयर ब‍िकवाली के कारण भारी ग‍िरावट आई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

24 जनवरी के बाद से अब तक 85 प्रत‍िशत ग‍िरा


इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस पूरे मामले को लेकर एक जांच सम‍ित‍ि का गठन क‍िया था. यह सम‍ित‍ि अडानी ग्रुप को पूरे मामले से क्‍लीन च‍िट दे चुकी है. ग्रुप के कई शेयर में प‍िछले कुछ महीनों में र‍िकवरी आई है लेक‍िन अडानी टोटल का शेयर 24 जनवरी के बाद से अब तक करीब 85 प्रत‍िशत ग‍िर गया है. 24 जनवरी को इस सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी का शेयर 3,891.75 रुपये की कीमत पर था. लेक‍िन बुधवार को यह शेयर 573.35 रुपये पर खुला.


52 हफ्ते का अपर लेवल 3,998.35 रुपये
कारोबारी सत्र के दौरान शेयर ने 579.55 रुपये का इंट्रा डे हाई लेवल टच क‍िया. दूसरी तरफ इस दौरान शेयर 563.05 रुपये के लो लेवल पर भी गया. शेयर का 52 हफ्ते का अपर लेवल 3,998.35 रुपये का है. इस हिसाब से शेयर में करीब 85 प्रत‍िशत की ग‍िरावट चल रही है. प‍िछले द‍िनों जीक्यूजी पार्टनर्स का इंवेस्‍टमेंट आने के बाद ग्रुप के शेयर और बॉन्ड की कीमत में मजबूती आई है लेक‍िन अडानी टोटल गैस का सबसे बुरा हाल है. प‍िछले एक महीने में ही शेयर करीब 11 प्रत‍िशत नीचे आ चुका है.


23 जनवरी को 3998.35 रुपये पर बंद हुआ शेयर आज ग‍िरकर 563 रुपये के स्‍तर पर आ गया. जो क‍ि इसका 52 हफ्ते का न्‍यूनतम स्‍तर है. ग्रुप के शेयर में ग‍िरावट से गौतम अडानी की संपत्‍त‍ि में भी भारी ग‍िरावट आई थी और वह दुन‍िभर के अरबपत‍ियों की ल‍िस्‍ट में टॉप 20 से बाहर हो गए. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के अनुसार अडानी की नेटवर्थ में इस साल 59.5 अरब डॉलर की गिरावट आई है.