अचानक मुंबई के इस कीमती बंगले की होने लगी चर्चा, जानें कितने में बिका और किसने खरीदा
Aditya Birla Group: मुंबई में जमीन या घर खरीदना कितना महंगा ये तो सभी को पता है. यही कारण है कि जब भी मुंबई में किसी कीमती बंगले या जमीन की डीलिंग होती है तो ध्यान खींच लेती है. हाल ही में एक ऐसी ही डील ने लोगों का होश उड़ा दिया है.
Aditya Birla Group: मुंबई में जमीन या घर खरीदना कितना महंगा ये तो सभी को पता है. यही कारण है कि जब भी मुंबई में किसी कीमती बंगले या जमीन की डीलिंग होती है तो ध्यान खींच लेती है. हाल ही में एक ऐसी ही डील ने लोगों का होश उड़ा दिया है. यह डील साउथ मुंबई में हुई है. साउथ मुंबई के जिस इलाके में यह महंगी डील हुई है उसे अरबपतियों का मोहल्ला कहा जाता है. आइये आपको बताते हैं किसने इस डील को अपने हक में किया है.
आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी बीजीएच प्रॉपर्टीज ने मुंबई के पॉश इलाके में 220 करोड़ रुपए में एक बंगला खरीदा है. सनी विले का यह बंगला दक्षिण मुंबई के अपस्केल कारमाइकल रोड पर आधा एकड़ में फैला हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका कुल एरिया 18,494.05 वर्ग फुट है और कवर्ड गैराज एरिया 190 वर्ग फुट है.
खरीदार ने इसके लिए 13.20 करोड़ रुपए की स्टांप ड्यूटी चुकाई है. यह संपत्ति एर्नी खरशेदजी दुबाश की संपत्ति से अधिग्रहित की गई है, जो अपनी वसीयत में आदि एन पालिया, डेरियस सोराब कंबट्टा, साइरस सोली नालसेठ, आदि हिरजी जहांगीर, चेतन महेंद्र शाह से विरासत में मिली है.
इससे पहले 2021 में राधाकिशन दमानी और उनके भाई गोपीकिशन दमानी ने मुंबई के पॉश मालाबार हिल इलाके में 1,001 करोड़ रुपये में एक घर खरीदा था. हाउसिंग यूनिट की बिक्री पर महाराष्ट्र की 3 प्रतिशत की घटी हुई स्टांप ड्यूटी दर 31 मार्च, 2021 को समाप्त हो गई.
कुमार मंगलम बिड़ला ने 2015 में लिटिल गिब्स रोड, मालाबार हिल पर प्रतिष्ठित जटिया हाउस को 425 करोड़ रुपये में खरीदा था. 25,000 वर्ग फीट में बना यह घर होमी भाभा के घर से कुछ ही दूरी पर है. 2014 में इसे 372 करोड़ रुपये में बेचा गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|