Indigo Airline Fare: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंड‍िगो ने नए साल के मौके पर फ्लाइट से सफर करने वालों को खुशखबरी दी है. इंड‍िगो (IndiGo) की तरफ से घोषणा की गई क‍ि तत्काल प्रभाव से सभी डोमेस्‍ट‍िक और इंटरनेशनल फ्लाइट से फ्यूल सरचार्ज हटा दिया गया है. एटीएफ की कीमत बढ़ने के बाद इंड‍िगो ने फ्यूल सरचार्ज को अक्टूबर 2023 से लागू क‍िया था. इसके हटने के बाद फ्लाइट ट‍िकट की कीमत में कमी आना तय है. सरकार की तरफ से तीसरी बार एटीएफ की कीमत में कटौती के बाद इंडिगो ने 4 जनवरी 2024 से फ्यूल सरचार्ज हटाने का फैसला क‍िया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एटीएफ की कीमत में बदलाव होता रहता है
इंडिगो ने की तरफ जारी बयान में कहा गया क‍ि एटीएफ की कीमत में लगातार बदलाव होता रहता है. मार्केट की कंडीशन के अनुसार आने वाले समय में क‍िराये में बदलाव आ सकता है. इससे पहले न्‍यू ईयर के मौके पर एटीएफ की कीमत में लगातार तीसरे महीने कटौती देखने को म‍िली थी. सरकार ने 1 जनवरी 2024 से दिल्ली में एटीएफ का प्राइस 4,162.5 घटाकर 101,993.17 रुपये प्रति किलोलीटर कर द‍िया है. इससे पहले नवंबर में एटीएफ के दाम में करीब 6,854.25 रुपये किली (6%) और दिसंबर में 5,189.25 रुपये (4.6%) की कटौती की गई थी.


क‍ितना था फ्यूल सरचार्ज?
फ्यूल सरचार्ज हटाए जाने का सीधा असर फ्लाइट के किराये पर पड़ेगा. फ्यूल सरचार्ज के तहत 500 किमी से कम की यात्रा के लिए 300 रुपये, 510 से 1000 किमी तक की दूरी के ल‍िए 400 रुपये, 1001 क‍िमी से 1500 किमी के बीच के सफर के ल‍िए 550 रुपये, 1501 क‍िमी से 2500 किमी के बीच की यात्रा के लिए 650 रुपये, 2501 से 3500 किमी तक की यात्रा के लिए 800 और इससे ज्‍यादा के सफर पर 1000 रुपये फ्यूल सरचार्ज ल‍िया जा रहा था.


क्‍या होगा असर?
इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए फ्यूल सरचार्ज दूरी और एयरलाइन के आधार पर तय किया जाता है. इंडिगो ने फ्यूल चार्ज लगाने का फैसला एटीएफ की कीमत में लगातार बढ़ोतरी के बाद ल‍िया था. एटीएफ क‍िसी भी एयरलाइन के ऑपरेशन पर होने वाले खर्च का बड़ा ह‍िस्‍सा होता है. फ्यूल सरचार्ज लगाने से इंड‍िगो एयरलाइन को एटीएफ की बढ़ती कीमत को कवर करने में मदद म‍िली थी. अब जब एटीएफ की कीमत में कटौती की गई तो इंड‍िगो ने फ्यूल सरचार्ज हटाने का फैसला क‍िया है. इसका असर आने वाले समय में ट‍िकट की कीमत पर देखा जाएगा.