2000 Notes Closure: र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) के दो हजार रुपये का नया नोट वापस लेने के फैसले के बाद ज्वेलर्स से सोना-चांदी की खरीद संबंधी पूछताछ बढ़ गई है. आपको बता दें दुनिया में चीन के बाद भारत में सोने की खपत सबसे ज्यादा होती है. ऐसे में देश में भी सोने की बिक्री बढ़ने की उम्‍मीद जताई जा रही है. 2000 रुपये के नोटों को 30 सितंबर 2023 तक बैंक से बदला जा सकता है. लेक‍िन इस बीच कुछ बैंक की ब्रांच में 2000 रुपये का नोट लेने से इनकार कर द‍िया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

23 मई से शुरू होगी नोटों को बदलने की प्रक्र‍िया


कुछ बैंकों ने गेट पर नोटिस चस्पा कर द‍िया है क‍ि नोटों को बदलने की प्रक्र‍िया 23 मई से शुरू होगी. सर्राफा कारोबारियों संगठन के निकाय ऑल इंड‍िया जेम एंड ज्‍वैलरी डोमेस्‍ट‍िक काउंस‍िल (All India Gem And Jewellery Domestic Council) ने कहा, 'हालांकि, 2016 में नोटबंदी के दौरान देखी गई स्थिति के विपरीत अब सोने की घबराहटपूर्ण लिवाली नहीं है.' पिछले दो दिन में अपने ग्राहक को जानो (KYC) मानदंडों के कठोर नियमों के कारण 2,000 रुपये के नोटों के बदले सोने की खरीद कम रही है.


सोना का रेट 60,200 रुपये के स्तर पर
सूत्रों ने यह भी बताया क‍ि कुछ ज्‍वैलर ने सोने की खरीद पर 5-10 प्रतिशत प्रीमियम लेना शुरू कर दिया है, जिससे पीली धातु का भाव 66,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है. देश में इस समय सोना करीब 60,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है. ऑल इंड‍िया जेम एंड ज्‍वैलरी डोमेस्‍ट‍िक काउंस‍िल (GJC) के चेयरमैन संयम मेहरा ने बताया, '2,000 रुपये के नोटों से सोना या चांदी खरीदने को लेकर काफी पूछताछ की जा रही है, इसलिए शनिवार को दुकानों पर ज्यादा ग्राहक आए. हालांकि, सख्त केवाईसी (KYC) नियमों के चलते वास्तविक खरीदारी कम हुई है.'


क्या है आरबीआई का ऑर्डर
र‍िजर्व बैंक के आदेश के अनुसार 2000 के नोटों को 30 सितंबर 2023 तक बैंक अकाउंट में जमा क‍िया जा सकेगा या किसी शाखा में जाकर आप बदलवा सकते हैं. हालांक‍ि 30 सितंबर 2023 के बाद भी 2000 रुपये के नोट चलन में रहेंगे. 2000 रुपये के जो भी नोट बैंकों की शाखाओं में जमा होंगे, उनको करेंसी चेस्ट में भेज दिया जाएगा. उसके बाद इन्‍हें आरबीआई की तरफ दोबारा जारी नहीं क‍िया जाएगा.