Petrol-Diesel Price on 1st June: महीने के पहले द‍िन तेल कंपन‍ियों की तरफ से एलपीजी स‍िलेंडर से लेकर पीएनजी-सीएनजी तक और एटीएफ के दाम जारी क‍िये जाते हैं. प‍िछले महीने की तरह इस बार भी कंपन‍ियों ने एटीएफ और गैस स‍िलेंडर की कीमत में कमी की है. कीमतों के लगातार घटने से आम आदमी को राहत म‍िलने की उम्‍मीद जताई जा रही है. इसके अलावा आज ऑयल मार्केट‍िंग कंपन‍ियों ने पेट्रोल- डीजल के रेट पर भी राहत दी है. द‍िल्‍ली, मुंबई, चेन्‍नई और कोलकाता में तेल की कीमत पूर्व स्‍तर पर ही बनी हुई हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां महंगा हुआ पेट्रोल


आपको बता दें प‍िछले करीब एक साल से पेट्रोल-डीजल के रेट में चारों महानगरों में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. तेल कंपन‍ियों की तरफ से रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price) जारी क‍िये जाते हैं. आज सुबह जारी क‍िये गए रेट के अनुसार देहरादून, श‍िमला और श्रीनगर में पेट्रोल-डीजल के रेट में इजाफा हुआ है. देहरादून में पेट्रोल 6 पैसे-डीजल 3 पैसे, श‍िमला में पेट्रोल 29 पैसे-डीजल 14 पैसे और श्रीनगर में पेट्रोल 44 पैसे-डीजल 21 पैसे प्रत‍ि लीटर महंगा हो गया है.


राजधानी द‍िल्‍ली में पेट्रोल और डीजल पुराने स्‍तर पर ही कायम है. दूसरी तरफ क्रूड ऑयल के रेट में लगातार ग‍िरावट देखी जा रही है. गुरुवार सुबह ब्रेंट क्रूड में और ग‍िरावट देखी गई और यह 72.66 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया. कुछ द‍िन पहले नायरा एनर्जी ने पेट्रोल- डीजल के दाम 1 रुपये कम करने की घोषणा की. कंपनी के अनुसार यह फायदा ग्राहकों को केवल जून महीने में ही म‍िलेगा. आइए जानते हैं दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्‍नई समेत आपके शहर के पेट्रोल और डीजल के रेट-


शहर और तेल की कीमत (Petrol-Diesel Price on 1st June 2023)
- देहरादून में पेट्रोल 95.28 रुपये और डीजल 90.29 रुपये प्रति लीटर
– श‍िमला में पेट्रोल 97.58 रुपये और डीजल 83.36 रुपये प्रति लीटर
– श्रीनगर में पेट्रोल 102.11 रुपये और डीजल 87.03 रुपये प्रति लीटर
– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.73 रुपये और डीजल 94.34 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
– गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर