नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर लगातार ये बवाल चल रहा था कि कैडबरी चॉकलेट (Cadbury Chocolate) में बीफ (Beef) होता है. कई लोग ट्वीट करते हुए इसका दावा कर रहे थे. लेकिन क्या वाकई कैडबरी की चॉकलेट में बीफ का अंश होता है? सोशल मीडिया पर कैडबरी का बॉयकॉट अभियान (#BoycottCadbury) चलने लगा. लेकिन इस चर्चा में नया मोड़ आ गया जब कैडबरी ​इंडिया (Cadbury India) ने ट्वीट कर मामले में अपना पक्ष रखा.


क्या कहा कंपनी ने?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैडबरी ने अपने अपने ट्विटर (@DairyMilkIn) पर सफाई देते हुए कहा कि उसके प्रोडक्ट 100 फीसदी 'वेज' होते हैं और लोगों को किसी भी तरह की जानकारी साझा करने से पहले तथ्यों की पूरी जांच करनी चाहिए.




भारत के उत्पाद 100 फीसदी वेजिटेरियन


कैडबरी इंडिया ने कहा, 'ट्वीट में जो स्क्रीन शॉट शेयर किया जा रहा है, वह भारत में बने Mondelez/Cadbury इंडिया के उत्पादों के बारे में न​हीं है. भारत में बनने और बिकने वाले सभी उत्पाद 100 फीसदी वेजिटेरियन हैं और रैपर्स पर बने हरे डॉट इसकी पुष्टि करते हैं.' 




जानें पूरा मामला 


सोशल मीडिया पर एक स्क्रीन शॉट शेयर कर यह दावा किया जा रहा था कि कैडबरी कंपनी अपने कई उत्पादों में जिलेटिन Gelatin का इस्तेमाल करती है और कंपनी ने खुद यह कहा है कि वह इसमें हलाल मीट के अंश का इस्तेमाल करती है. ऐसे में इसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल छिड़ गया. धीरे-धीरे चर्चाओं का बाजार इतना गर्म हो गया कि कंपनी ने खुद इसका खंडन किया.


ये भी पढ़ें- Petrol पंप पर नहीं होंगे ठगी का शिकार, जान लें ये जरूरी नियम; गड़बड़ी करने वालों पर गिरेगी गाज


क्या है स्क्रीन शॉट की सच्चाई 


दरअसल, असल में यह मामला ऑस्ट्रेलिया का था और कैडबरी ऑस्ट्रेलिया (Cadbury Australia) ने कहा था कि उसके उत्पादों में जो बीफ इस्तेमाल होता है, वह हलाल मीट होता है. इस तरह के जवाब मिलते ही दुनिया के कई देशों के हिंदू ग्राहक सोशल मीडिया पर कैडबरी के खिलाफ एक्शन में आ गए.


कंपनी पर सवालिया निशान 


यह सवाल पूछा जाने लगा कि बाकी देशों और खासकर भारत के उत्पादों में क्या होता है? और कैडबरी हिंदुओं को क्यों बीफ खाने को मजबूर कर रही है. यहां तक कि कैडबरी के बॉयकॉट (#BoycottCadbury) तक का अभियान चलाया जाने लगा.


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


LIVE TV