नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Coronavirus) के मामलों में कमी आने के बाद सरकार ने एयरलाइंस कंपनियों के लिए रियायतों की घोषणा की है. अब एयरलाइंस कंपनियां महीने में 15 दिन तक अपनी सुविधा के अनुसार किराया (Airlines Fare) तय कर सकेंगी. 


पिछले साल सरकार ने लगाई थी कैपिंग


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि पिछले साल देश में कोरोना महामारी (Coronavirus) की दस्तक होने के बाद सरकार ने विमान सेवाओं के परिचालन पर रोक लगा दी थी. बाद में हालात ठीक होने पर सरकार ने विमान सेवाएं शुरू की तो मनमाने किराया चार्ज करने की शिकायतें आने लगीं. जिसके बाद सरकार ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए प्रत्येक रूट पर अधिकतम और न्यूनतम किराये की दरें (Airlines Fare) तय कर दी थीं.



कंपनियों को 15 दिन तक मिली छूट


अब सरकार ने फैसला किया है कि महीने में 15 दिन विमानन कंपनियां मांग और आपूर्ति के हिसाब से किराये की दरें तय कर सकेंगी. हालांकि बाकी बचे 15 दिनों में उन्हें सरकार की ओर से तय किराया दरों (Airlines Fare) को मानना होगा. 


यह भी पढ़ें- स्वदेशी वैक्सीन Covaxin को जल्द मंजूरी दे सकता है WHO, एक्सपर्ट कमेटी लेगी फैसला


विदेशी उड़ानों पर अब भी लगी है बंदिश


बताते चलें कि देश में कोरोना (Coronavirus) के हालात में फिलहाल सुधार है और महामारी के आंकड़े भी लगातार कम हो रहे हैं. हालांकि विदेशों में अब भी कई जगह नए-नए केस सामने आ रहे हैं. जिसके चलते विदेशी उड़ानों पर 30 सितंबर तक रोक लगी हुई है. भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई, केन्या समेत 28 देशों के साथ एयर बबल बनाकर वहां पर विदेशी उड़ानें चला रखी हैं. 


LIVE TV