Akasa Air Future Plan: शेयर बाजार के ब‍िगबुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की मौत के बाद अकासा एयर (Akasa Air) के भव‍िष्‍य को लेकर सवाल उठने लगे हैं. लेक‍िन अब इस एयरलाइन से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है. इस अपडेट के बाद आप भी यद‍ि अकासा की फ्लाइट से सफर करना चाहते हैं तो आपको जरूर राहत म‍िलेगी. एयरलाइन की तरफ से जानकारी दी गई क‍ि हर दूसरे सप्ताह एक नया एयरक्राफ्ट एयरलाइन के साथ जुड़ेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहली फ्लाइट ने 7 अगस्त को भरी उड़ान
जी हां, इसके बाद आप यानी जल्द देश के अलग-अलग हिस्सों में अकासा एयर की फ्लाइट से सफर कर सकेंगे. कंपनी की तरफ से इस बारे में जानकारी तीसरा एयरक्राफ्ट रिसीव करने के बाद दी गई. आपको बता दें अकासा एयर की पहली फ्लाइट ने 7 अगस्त को मुंबई से अहमदाबाद के बीच सफर क‍िया था.


भारतीय एयर लाइन के पास पर्याप्‍त पैसा
अकासा एयर के फाउंडर और सीईओ विनय दुबे ने बताया क‍ि भारतीय एयर लाइन के पास पर्याप्‍त पैसा है. इस पैसे से एयरलाइन के बेड़े में अगले पांच साल में 72 एयरक्राफ्ट शामिल क‍िये जा सकते हैं. दुबे ने यह भी बताया क‍ि फाइनेंशियल स्थिति मजबूत होने के कारण एयरक्राफ्ट के ऑर्डर से अधिक एयरक्राफ्ट खरीद पाएंगे.



अकासा एयर के बड़े निवेशक राकेश झुनझुनवाला का न‍िधन हाल ही में होने के बाद सीईओ की तरफ से आया यह बयान काफी अहम माना जा रहा है. नवंबर में अकासा एयर ने 72 बोइंग 737 MAX का ऑर्डर दिया था.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर