रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले देशभर में तैयारियां चल रही हैं. इस समय अयोध्या निवेश के नजरिए से भी हब बना हुआ है. अयोध्या में बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने करोड़ों रुपयों का एक बड़ा प्लॉट खरीदा है. यह प्लॉट उन्होंने मुंबई के एक डेवलपर कंपनी ‘द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा’ (HoABL) के जरिए खरीदा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में 14.5 करोड़ रुपये में लगभग 10,000 वर्ग फुट जमीन खरीदी है. इसे मुंबई की जमीन जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा विकसित कर रही है. हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा ने सौदे की पुष्टि की लेकिन इसकी राशि के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. 


क्या बोले अमिताभ बच्चन?


सूत्रों के मुताबिक, ‘द सरयू’ प्रोजेक्ट में स्थित करीब 10,000 वर्ग फुट की जमीन 14.5 करोड़ रुपये में बेची गयी है. बच्चन ने कहा, ‘‘मैं अयोध्या में ‘द सरयू’ के लिए हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा के साथ इस यात्रा को शुरू करने के लिए उत्सुक हूं. एक ऐसा शहर जो मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखता है... मैं वैश्विक आध्यात्मिक राजधानी में अपना घर बनाने के लिए उत्सुक हूं.’’ 


शहर में बढ़ा है निवेश


द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा के चेयरमैन अभिनंदन लोढ़ा ने बयान में कहा कि अयोध्या परियोजना में बच्चन का निवेश शहर की आर्थिक क्षमता और इसकी आध्यात्मिक विरासत को लेकर भरोसे को दर्शाता है. 


राम मंदिर से 2 मिनट की है दूरी


मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, अमिताभ बच्चन का प्लॉट राम मंदिर से 10 मिनट की दूरी पर है. अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट 20 मिनट और सरयू नदी 2 मिनट की दूरी पर है. 


22 जनवरी से शुरू होगी परियोजना


अभिनंदन लोढ़ा हाउस ने 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन ‘द सरयू’ परियोजना शुरू करने की योजना बनाई है. कुल 45 एकड़ में फैली इस परियोजना में सरयू नदी के किनारे एक होटल भी होगा. कंपनी ने अयोध्या में एक आधुनिक पैलेस होटल बनाने के लिए द लीला पैलेस, होटल्स एंड रिजॉर्ट्स के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा ने पिछले साल जनवरी में एकीकृत टाउनशिप विकसित करने के लिए उत्तर प्रदेश में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की अपनी योजना की घोषणा की थी. कुल प्रस्तावित निवेश में से 1,000 करोड़ रुपये अयोध्या में लगाए जाएंगे.


इनपुट - भाषा एजेंसी के साथ