Reliance Power Share Price: खराब दौर से बाहर कैसे न‍िकला जाता है यह कोई अन‍िल अंबानी (Anil Ambani) से सीखे. कुछ साल पहले सबसे बुरे दौर में पहुंचे छोटे अंबानी का कारोबार अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है. दो द‍िन पहले खबर आई थी क‍ि रिलायंस इंफ्रा ने अपना अध‍िकतर कर्ज चुका द‍िया है. कंपनी के ऊपर बैंकों का बकाया 3,831 करोड़ रुपये से घटकर 475 करोड़ रुपये रह गया है. इस खबर के बाद र‍िलायंस पावर और र‍िलायंस इंफ्रा के शेयरों में लगातार तेजी आ रही है. इन शेयरों को और मजबूती तब म‍िली जब रिलायंस इंफ्रा ने बिजनेस बढ़ाने के लिए प्रमोटर ग्रुप की कंपनियों और अन्य निवेशकों को Preferential Issue  के जर‍िये 3,014 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

र‍िलायंस पावर का 14601 करोड़ रुपये पर पहुंच गया


र‍िलायंस पावर (Reliance Power) और र‍िलायंस इंफ्रा के शेयर में लगातार तेजी देखी जा रही है. दोनों ही शेयर 52 हफ्ते के हाई लेवल के करीब हैं. र‍िलायंस इंफ्रा का शेयर एक द‍िन पहले एक ही कारोबारी सत्र में 20 प्रत‍िशत तक चढ़ गया. र‍िलायंस पावर के शेयर में शुक्रवार को भी अपर सर्क‍िट गया. शेयर में तेजी आने से कंपनी का मार्केट कैप भी लगातार बढ़ रहा है. शुक्रवार को र‍िलायंस इंफ्रा का मार्केट कैप 12,230 करोड़ रुपये और र‍िलायंस पावर का 14,601 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. दोनों कंपन‍ियों का मार्केट कैप करीब 27000 करोड़ हो गया है.


5 प्रत‍िशत चढ़कर 36.35 रुपये पर पहुंच गया शेयर
र‍िलायंस पावर का शेयर आज (20 स‍ितंबर) के कारोबारी सत्र में 5 प्रत‍िशत चढ़कर 36.35 रुपये पर पहुंच गया. शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 15.53 रुपये है. एक साल पहले शेयर 17 रुपये के करीब कारोबार कर रहा था. इस तरह शेयर में एक साल के दौरान 110 प्रत‍िशत से भी ज्‍यादा की तेजी आई है. र‍िलायंस पावर का शेयर 27 मार्च 2020 को 1.13 रुपये पर था. लेक‍िन अब इसमें लगातार तेजी देखी जा रही है. उस समय ज‍िसने भी शेयर में न‍िवेश क‍िया होगा और उसने अपने न‍िवेश को बनाए रखा होगा, आज उसके पास चार साल में ही 3500 प्रत‍िशत से भी ज्‍यादा का र‍िटर्न है.


3000 करोड़ से ज्‍यादा की फंड‍िंग
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को प्रमोटर से 1,100 करोड़ रुपये और मुंबई की दो निवेश कंपनियों से 1,910 करोड़ रुपये का निवेश मिलने वाला है. कंपनी की तरफ से यह जानकारी दी गई. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर ने गुरुवार को 6,000 करोड़ रुपये के फंड के ल‍िए मंजूरी दी. इसमें से 3,014 करोड़ रुपये शेयर के तरजीही आवंटन और 3,000 करोड़ के संस्थागत खरीदारों के शेयर जारी करके जुटाए जाएंगे. शेयर जारी करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगने वाले कंपनी के ‘पोस्टल बैलट’ के अनुसार, पहले चरण में कंपनी 3,014 करोड़ रुपये का तरजीही नियोजन शुरू कर रही है, जिसके तहत 240 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर 12.56 करोड़ शेयर या परिवर्तनीय वारंट जारी किए जाएंगे.