Apar Industries: सिर्फ 9 महीने में 1800 से 5700 पर पहुंचा ये स्टॉक, पैसा लगाने वाले हो गए अमीर
Multibagger Stock: अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों (Apar Industries Ltd share price) में लगातार तेजी जारी है. आज भी कंपनी का स्टॉक 4.88 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है.
Apar Industries Ltd: मल्टीबैगर (multibagger stock) अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों (Apar Industries Ltd share price) में लगातार तेजी जारी है. आज भी कंपनी का स्टॉक 4.88 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है. कंपनी की तरफ से फंड जुटाने की खबर आने के बाद में स्टॉक रॉकेट की तरह भाग गए हैं. कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया था कि वह 28 सितंबर को फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए बैठक करेगा. आज कंपनी का स्टॉक 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ में 5,704.45 के लेवल पर है.
एक साल में 350 फीसदी बढ़ा शेयर
आपको बता दें पिछले 3 सालों में कंपनी का स्टॉक 1853 फीसदी से भी ज्यादा बढ़ गया है. वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 350.23 फीसदी यानी 4,437.45 रुपये की बढ़ देखने को मिली है.
YTD में 3800 रुपये से ज्यादा बढ़ा स्टॉक
YTD समय में कंपनी के स्टॉक में 212.71 फीसदी यानी 3,880.25 रुपये की तेजी देखने को मिली है. 2 जनवरी को कंपनी का स्टॉक 1824 रुपये के लेवल पर था और पिछले 9 महीने में शेयर 5,704.45 के लेवल पर पहुंच गए हैं.
निदेशक मंडल की होगी बैठक
कंपनी ने कहा कि आगे की पूंजी जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करने और मंजूरी देने के लिए निदेशक मंडल की बैठक 28/09/2023 को निर्धारित है.
जून तिमाही में कंपनी को कितना हुई नेट प्रॉफिट?
कंपनी ने जून तिमाही के शुद्ध लाभ में 61 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. कंपनी ने जून 2023 तिमाही में कुल आय में 22.25 फीसदी की वृद्धि दर्ज की जो जून 2022 तिमाही में 3097 करोड़ रुपये के मुकाबले 3786 करोड़ रुपये हो गई. जून 2022 तिमाही में 122.46 करोड़ रुपये के मुकाबले पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 61.22 फीसदी बढ़कर 197.43 करोड़ रुपये हो गया.
क्या है कंपनी का कारोबार?
अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Apar Industries Limited) का कंडक्टर, विभिन्न प्रकार के केबल, विशेष तेल, पॉलिमर और स्नेहक का निर्माता और आपूर्तिकर्ता का कारोबार है. इसके अलावा कंपनी के सेगमेंट में कंडक्टर, ट्रांसफॉर्मर, पॉवर और टेलिकॉम केवल शामिल हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)