Shark Tank India Judges Networth: अकसर लोग सोचते हैं कि शार्क टैंक इंडिया के सारे जज करोड़ों रुपये का मुनाफा कमा रहे हैं. लेकिन एक लिंक्डइन यूजर ने कुछ अलग ही दावा किया है. शार्क टैंक के जजों में विनिता सिंह, गजल अलघ, अनुपम मित्तल, पीयूष बंसल, अश्नीर ग्रोवर, नमिता थापर और अमित जैन शामिल हैं. यह पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रही है. उसका दावा है कि BoAt के को-फाउंडर अमन गुप्ता के अलावा बाकी सारे शार्क टैंक के जज भारी नुकसान में हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑथरप्रेन्योर और मार्केटर अंकित उत्तम ने लिंक्डइन पर बताया कि क्यों शार्क टैंक इंडिया कभी उनके काम नहीं आया, पहले सीजन में भी नहीं. उन्होंने भारतीय एडिशन और अमेरिकी वर्जन की तुलना भी की. उन्होंने लिखा, 'अमेरिकी वर्जन में हर जज (बारबरा कोरकोरन, मार्क क्यूबन, लोरी ग्रीनर, रॉबर्ट हर्जेवेक, डेमंड जॉन और केविन ओ'लेरी) मुनाफे में चल रहा है न कि निवेशकों से लिए पैसों या फिर नुकसान में.'



पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं