एक और रिकॉर्ड! 9.19 लाख करोड़ का सबसे बड़ा शेयर बायबैक लाएगी ऐपल, बढ़ गया मार्केट कैप
अमेरिकी इतिहास में टॉप 10 शेयर बायबैक में 6 का रिकॉर्ड ऐपल के नाम है, जबकि तीन Google की मूल कंपनी Alphabet के हैं. साल 2023 में गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट 60.7 अरब डॉलर (5.05 लाख करोड़) का बायबैक लाई थी.
Apple Share Buyback: आईफोन तैयार करने वाली दिग्गज टेक कंपनी ऐपल इंक (Apple Inc) ने फाइनेंशियल ईयर 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी करने के साथ ही अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया. कंपनी ने 9.19 लाख करोड़ रुपये (110 अरब डॉलर) के शेयर बायबैक करने की घोषणा की. यह अमेरिकी इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा शेयर बायबैक होगा. इससे पहले ऐपल ने ही 2018 में 100 अरब डॉलर के शेयर बायबैक की घोषणा की थी. अब कंपनी ने अपने पिछले रिकॉर्ड को ही तोड़ दिया है.
टॉप 6 10 शेयर बायबैक का रिकॉर्ड ऐपल के नाम
आपको बता दें अमेरिकी इतिहास में टॉप 10 शेयर बायबैक में 6 का रिकॉर्ड ऐपल के नाम है, जबकि तीन Google की मूल कंपनी Alphabet के हैं. साल 2023 में गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट 60.7 अरब डॉलर (5.05 लाख करोड़) का बायबैक लाई थी. भारतीय बाजार की तीन कंपनियों रिलायंस, टीसीएस और एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप इस बायबैक राशि से ज्यादा है. मार्केट रिसर्च फर्म Birinyi Associates के अनुसार ऐपल की यह घोषणा पिछले साल घोषित 90 बिलियन डॉलर के शेयर बायबैक से 22 प्रतिशत ज्यादा है.
शेयर में आई तेजी
शेयर बायबैक के ऐलान के अलावा ऐपल ने 25 सेंट (4%) के डिविडेंड का भी ऐलान किया गया. यह पिछली तिमाही से एक परसेंट ज्यादा है. इस घोषणा के साथ ही ऐपल के शेयर में 8 प्रतिशत तक की तेजी देखी गई. शुक्रवार के कारोबार में शेयर की कीमत चढ़कर 184.81 डॉलर पर पहुंच गई. इसके बाद शेयर में आई तेजी से कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 190 बिलियन डॉलर (13.3 लाख करोड़) पहुंच गया है. इससे पहले ऐपल की तरफ से 6 बार बायबैक का ऐलान किया जा चुका है. ऐपल की घोषणा से उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी में आई मंदी में कमी आ रही है.
'भारत अब ऐपल का ग्रोथ इंजन'
ऐपल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि कंपनी ने भारत में डबल डिजिट में वृद्धि दर्ज की है. इसके साथ ही मार्च तिमाही में नया राजस्व रिकॉर्ड बनाया है. कुक ने कहा भारतीय बाजार पर खास ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने ऐपल की पिछली तिमाही की आमदनी में भारत के योगदान पर कहा, ‘हमने (भारत में) मजबूत डबल डिजिट की वृद्धि दर्ज की. हम इससे काफी खुश हैं. यह हमारे लिए मार्च तिमाही का नया राजस्व रिकॉर्ड है. जैसा कि आप जानते हैं, मैंने पहले भी कहा है...मैं इसे एक अविश्वसनीय रूप से रोमांचक बाजार के रूप में देखता हूं. यह हम मुख्य तौर पर इस पर ध्यान दे रहे हैं.’ मार्च में खत्म वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा करते हुए एप्पल ने कहा कि उसने 90.8 अरब अमेरिकी डॉलर का राजस्व दर्ज किया. यह पिछले साल की तुलना में चार प्रतिशत कम है. ऐपल 1 अक्टूबर से 28 सितंबर तक के अनुसार फाइनेंशियल ईयर से चलता है.
ऐपल ने कब-कब किया शेयर बायबैक
> पहली बार ऐपल ने साल 2018 में 100 बिलियन डॉलर के शेयर बायबैक किये थे.
> इसके बाद साल 2019 में ऐपल ने 75 बिलियन डॉलर के शेयर बायबैक किये.
> इसी तरह साल 2021 में कंपनी की तरफ से 90 बिलियन डॉलर के शेयर को बायबैक किया गया.
> साल 2022 में भी एप्पल ने 90 बिलियन डॉलर के शेयर को बायबैक किया था.
> इसके बाद साल 2023 में ऐपल ने 90 बिलियन डॉलर के शेयर बायबैक किये.
> अब साल 2024 में ऐपल पहली बार 110 बिलियन डॉलर के शेयर बायबैक करने जा रही है.