Ayodhya Ram Mandir Link Stock:अयोध्या में राम मंदिर का शुभारंभ हो चुका है. भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान हो गए हैं. रामलला के आगमन के साथ दी देश की अर्थव्यवस्था में तेजी दिखने लगेगी. राम मंदिर के रास्ते अब शेयर बाजार के निवेशकों की झोली भी भर रही है. राम मंदिर का असर शेयर बाजार पर भी दिख रहा है. खासकर उन कंपनियों के शेयर पर जो किसी न किसी तरह से अयोध्या के राम मंदिर से जुड़ी है. चाहे भी राम मंदिर बनाने वाली कंपनी एलएंडटी के शेयर हो या फिर राम मंदिर परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाली कंपनी हो. आज उन 4 शेयरों के बारे में बात करेंगे, जिसका नाम राम के साथ जुड़ते ही शेयरों में जबरदस्त तेजी लौट आई.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अलाइड डिजिटल सर्विसेज 


अयोध्या स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में एक कॉन्ट्रैक्ट मिलने की खबर आने के बाद से एलाईड डिजिटल सर्विसेज (Allied Digital) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली.  अक्टूबर में कंपनी ने बताया कि उसे अयोध्या में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट मिला है. तब से लेकर अब तक बीते तीन महीनों में इसके शेयर 41 फीसदी से अधिक का रिटर्न दे चुके हैं.  


इंटरग्लोब एविएशन


इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) के शेयरों में बीते तीन महीने में 27 फीसदी तक की तेजी आ चुकी है. यह कंपनी अयोध्या के लिए फ्लाइट सर्विस का काम करती है. इंटरग्लोबल एविएशन एयरलाइन कंपनी है, जिसने हाल ही में दिल्ली से अयोध्या और अहमदाबाद से अयोध्या रूट के लिए डोमेस्टिक डेस्टिनेशन पर विमान सेवा शुरू की.  


इजी ट्रिप प्लानर्स


इजी ट्रिप प्लानर्स एक ट्रैवल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है. यह कंपनी अयोध्या ट्रिप प्लानिंग करवाती है. अयोध्या के साथ नाम जुड़ते ही कंपनी के शेयर ने 3 महीने में 14 फ़ीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है.  कंपनी ने अक्टूबर 2023 में ही अयोध्या के लिए अपने टूर पैकेज का ऐलान कर दिया था. इसके बाद से ही कंपनी के शेयर चढ़ने लगे.   


थॉमस कुक इंडिया


थॉमस कुक इंडिया के शेयरों में तीन महीनों में 35 फीसदी तक का रिटर्न मिल चुका है. ट्रैवल एजेंसी थॉमस कुक इंडिया लोगों के लिए अयोध्या का ट्रिप प्लान करती है, लोगों को अयोध्या तक ट्रैवल करवाती है.