Bank Holiday: जल्द निपटा लें अपना जरूरी काम, मई महीने में इतने दिन रहेंगे बैंक बंद
मई में बैंक कुल 12 दिन बंद रहेंगे. 1 मई को को महाराष्ट्र दिन/मई डे है. इस दिन मजदूर दिवस मनाया जाता है. इस दिन कुछ राज्यों के बैंक बंद रहेंगे. वहीं 2 मई को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से लोगों की आवाजाही बैंको में थोड़ी कम है. फिर भी अगर आपको कोई जरूरी काम है तो आप जान लें किस दिन आप ये काम कर सकते हैं. मई में बैंक कुल 12 दिन बंद रहेंगे. 1 मई को को महाराष्ट्र दिन/मई डे है. इस दिन मजदूर दिवस मनाया जाता है. इस दिन कुछ राज्यों के बैंक बंद रहेंगे. वहीं 2 मई को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
सभी राज्यों के लिए अलग-अलग नियम
RBI की बेवसाइट के मुताबिक, मई माह में कुल 5 दिन बैंक बंद (Bank Holidays List May 2021) रहेंगे. हालांकि, आरबीआई की वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट में कुछ ऐसी छुट्टियां होती हैं जो स्थानीय राज्य स्तर पर ही प्रभावी होती हैं. बता दें कि सभी राज्यों में 5 दिन छुट्टी नहीं रहेगी क्योंकि कुछ त्योहार या उत्सव पूरे देश में एक साथ नहीं मनाए जाते हैं.
इस दिन भी नहीं होंगे कामकाज
बैंक हॉलीडे के अलावा 8 और 22 मई को माह का दूसरा और चौथा शनिवार पड़ रहा है. इस दिन बैंकों में कामकाज नहीं होंगे. इसके अलावा 2, 9, 16, 23 और 30 मई को रविवार की छुट्टी रहती है.
ये भी पढ़ें, PM Kisan: किसानों के खाते में आने वाले हैं 2000 रुपये! आपको मिलेंगे या नहीं ऐसे चेक करें स्टेटस
कोरोना की वजह से सिर्फ 4 घंटे ही खुलेंगे बैंक
देश में कोरोना संक्रमण के केसों में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए बैंकों के संगठन इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) ने सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही बैंक खोलने की सलाह दी है. यानी अब बैंक आम जनता के कामकाज के लिए केवल 4 घंटे ही खुलेंगे. इस संबंध में IBA ने सभी राज्य स्तरीय बैंकिंग कमेटी को गाइडलाइंस भेजकर पालन करने को कहा है. कोरोना की स्थिति सामान्य होने तक यह व्यवस्था लागू रहेगी.
VIDEO-