FD Interest Rate: पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) ने फ‍िक्‍स ड‍िपॉज‍िट करने वाले ग्राहकों को तोहफा द‍िया है. बैंक ने एफडी (FD) पर ब्याज दर में 1.25 प्रतिशत तक की वृद्धि की है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र की तरफ से बयान में कहा गया क‍ि नई दरें आज यानी 12 अक्टूबर से लागू होंगी. बैंक ने कहा कि ब्याज दर में बढ़ोतरी एफडी और बैंक की स्‍पेशल स्‍कीम पर लागू होगी. बैंक ने कहा कि 46 से 90 दिन की जमा पर ब्याज दर में 1.25 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. इससे व्यक्ति और ब‍िजनेस सेक्‍टर ज्‍यादा बचत के ल‍िए उत्साहित होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक साल की जमा पर 6.50 प्रतिशत का ब्याज


बैंक की तरफ से एक साल की जमा पर 6.50 प्रतिशत का ब्याज द‍िया जाएगा. एक साल से ज्‍यादा की जमा के लिए ब्याज दर 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत की गई है. बैंक ने बयान में कहा कि सीन‍ियर स‍िटीजन को एफडी पर 0.5 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा. उन्हें 200 से 400 दिन की स्‍पेशल सेव‍िंग पर 7.5 प्रतिशत का आकर्षक ब्याज द‍िया जाएगा. बैंक की तरफ से कहा गया क‍ि आकर्षक ब्याज दरें शॉर्ट टर्म और लॉन्‍ग टर्म सेव‍िंग करने वाले दोनों तरह के ग्राहकों को शानदार व‍िकल्‍प उपलब्‍ध कराती हैं.


इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने एक साल तक की पांच मैच्‍योर‍िटी अवध‍ि वाली एफडी दर में 50 बीपीएस की बढ़ोतरी की है. पब्‍ल‍िक सेक्‍टर का यह बैंक दो साल से ज्‍यादा लेकिन तीन साल से कम की जमा पर 7.25 प्रतिशत (पहले 7.05 प्रतिशत) का अध‍िकतम ब्‍याज दे रहा है. बैंक, की नई एफडी दरें 9 अक्टूबर से प्रभावी हो गईं है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने 'तिरंगा प्लस - 399 दिन' जमा पर ब्याज दर घटाकर 7.15 प्रतिशत कर दी है.