बैंक ऑफ महाराष्ट्र के दूसरी तिमाही के मुनाफे में जबरदस्त उछाल, शेयर में दिखाई देगा एक्शन?
Bank of Maharashtra Share Price: बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रबंध निदेशक (MD) निधु सक्सेना ने कहा कि शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) बढ़कर 3.98 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3.88 प्रतिशत था.
Bank of Maharashtra Q2 Result: पब्लिक सेक्टर के दिग्गज बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 44 प्रतिशत उछलकर 1,327 करोड़ रुपये रहा. मुख्य रूप से ब्याज से आमदनी बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है. बैंक ने एक साल पहले इसी तिमाही में 920 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था. बीओएम की तरफ से शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा गया कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी कुल आदमनी बढ़कर 6,809 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 5,736 करोड़ रुपये थी.
बैंक का NIM बढ़कर 3.98 प्रतिशत पर पहुंचा
बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रबंध निदेशक (MD) निधु सक्सेना ने कहा कि शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) बढ़कर 3.98 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3.88 प्रतिशत था. उन्होंने कहा कि 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) सबसे ज्यादा है. है. सक्सेना ने कहा कि बैंक को उम्मीद है कि मौजूदा फाइनेंशियल ईयर के दौरान बैंक का शुद्ध मुनाफा 5,000 करोड़ रुपये को पार कर जाएगा. बैंक का कुल नॉन परफारमिंग एसेट (NPA) चालू वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर तिमाही में कम होकर 1.84 प्रतिशत रही, जो एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में 2.19 प्रतिशत था.
एनपीए में भी आई गिरावट
शुद्ध एनपीए यानी फंसा कर्ज घटकर 0.20 प्रतिशत रह गया जो कि एक साल पहले इसी तिमाही में 0.23 प्रतिशत पर था. इस बीच बैंक का कॉस्ट टू इनकम रेश्यो 38.81% पर स्थिर रहा, जो कि स्टेबल कॉस्ट मैनेजमेंट को दर्शाता है. संपत्ति पर रिटर्न (ROA) में सुधार होकर 1.74% हो गया और इक्विटी पर रिटर्न (ROE) बढ़कर 26.01% हो गया. कैपिटल एडीक्वेंसी रेश्यो (CRAR) 17.26% पर दर्ज किया गया, जिसमें टियर I पूंजी 13.13% थी. 30 सितंबर, 2024 को समाप्त छमाही के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र का शुद्ध लाभ 818 करोड़ रुपये बढ़ गया. यह पिछले साल के 1,802 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 2,620 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
शेयर का हाल
बैंक ऑफ महाराष्ट्र का परिणाम जारी होने के बाद इसके शेयर में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है. मंगलवार को परिणाम आने के बीच बैंक का शेयर बीएसई पर 22 पैसे की तेजी के साथ 54.38 रुपये पर बंद हुआ. शेयर का 52 हफ्ते का रिकॉर्ड हाई 73.50 रुपये और रिकॉर्ड लो 38.69 रुपये पर है. अब एक बार फिर से शेयर में तेजी आने की उम्मीद है. इसके साथ ही बैंक का मार्केट कैप 41,826 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.