नई दिल्ली: 1 दिसंबर से नए महीने की शुरुआत हो रही है. लेकिन हर बार की तरह ही इस महीने भी बैंक बंद रहेंगे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक विभिन्न राज्यों में December महीने 12 दिन बैंक हॉलिडे (Bank Holidays) हैं. अगले महीने की प्लानिंग करते हुए एक बार आप भी इस लिस्ट को जरूर चेक कर लें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमारी सहयोगी वेबसाइट India.com के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की ओर से दिसंबर महीने में आने वाली छट्टियों की लिस्ट (December list of Holiday) पहले ही जारी की जा चुकी है. सभी रविवार को तो देशभर के सभी बैंक पहले से ही बंद रहते हैं. इसके अलावे महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों में छुट्टी रहती है. ये रुटीन की छुट्टियां हैं. इसके अलावे राष्ट्रीय अवकाश के दिन और अन्य क्षेत्रीय अवकाश के दिन भी बैंक बंद (Bank Closed) रहते हैं. 


ऐसे में अपने जरूरी काम निपटाने बैंक जाने की योजना बना रहे ग्राहकों को यह जरूर जान लेना होगा कि इस महीने उनके इलाके में कौन-कौन सी छुट्टी पड़ने वाली है. इसके लिए उनको अपने बैंक और ब्रांच की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहिए. 


VIDEO



ये भी पढ़ें: Motorola Moto G 5G हो गया लॉन्च, जानें क्या है इस नए स्मार्टफोन की कीमत


List of Bank Holidays in December 2020:
दिसंबर 1: नगालैंड में राज्य स्थापना दिवस की छुट्टी
दिसंबर 1: अरुणाचल प्रदेश में फेथ दिवस की छुट्टी
दिसंबर 3: कर्नाटक में कनाकाडसा जयंती (Kanakadasa Jayanti)
दिसंबर 3: त्रिपुरा में वर्ल्ड डिसएब्ल्ड डे
दिसंबर 3: गोवा में Feast of St. Francis Xavire डे की छुट्टी
दिसंबर 5: शेख मोहम्मद अब्दुल्ला का जन्मदिन
दिसंबर 6: रविवार
दिसंबर 12: दूसरा शनिवार
दिसंबर 13: रविवार
दिसंबर 18: मेघालय में यू सोसो थाम की पुण्यतिथि
दिसंबर 18: छत्तीसगढ़ में गुरुघासी दास जयंती
दिसंबर 19: गोवा लिबरेशन डे
दिसंबर 19: पंजाब में गुरु तेग बहादुर जी शहीदी दिवस
दिसंबर 20: रविवार
दिसंबर 25: क्रिसमस (राष्ट्रीय अवकाश)
दिसंबर 27: रविवार
दिसंबर 30: सिक्किम में तामू लोसर
दिसंबर 30: मेघालय में यू कियांग नंगबाह
दिसंबर 30: मणिपुर में न्यू ईयर इव की छुट्टी