Bharti Airtel: देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने 2016 में खरीदे गए स्पेक्ट्रम के सभी बकायों का भुगतान समय से पहले कर दिया है. कंपनी की ओर से गुरुवार को कहा है गया है कि उसने 3,626 करोड़ रुपये का शीघ्र भुगतान किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारती एयरटेल का शेयर पिछले कुछ सप्ताह से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर वैल्यू में 60 प्रतिशत से ज्यादा की उछाल आई है. ऐसे में समय पूर्व कर्ज चुकाने से कंपनी के शेयर पर एक बार फिर नजर होगी.


कंपनी ने कहा कि इसके साथ ही उसने अपने सभी स्पेक्ट्रम बकाया का अब अग्रिम भुगतान कर दिया है, जिस पर ब्याज लागत 8.65 प्रतिशत से अधिक थी. बयान के मुताबिक, भारती एयरटेल ने 2016 में हासिल स्पेक्ट्रम के लिए अपनी सभी देनदारियों को चुकाते हुए दूरसंचार विभाग (भारत सरकार) को 3,626 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान किया है. एयरटेल ने कहा कि उसने इस कैलेंडर वर्ष में कुल 28,320 करोड़ रुपये की स्पेक्ट्रम देनदारियों का अग्रिम भुगतान किया है.


शेयर बाजार में बिकवाली का जोर


अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से अगले साल ब्याज दरों में कम कटौती के संकेत के बाद बृहस्पतिवार को दुनियाभर के शेयर बाजारों में जबर्दसत बिकवाली देखी गई. इसके चलते घरेलू शेयर बाजार का मानक सूचकांक सेंसेक्स करीब 965 अंक टूटकर 80,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया. विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी कोषों की निकासी जारी रहने के बीच टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, बैंकिंग और सूचना प्रौद्योगिकी शेयरों में आई भारी गिरावट ने भी निवेशकों की धारणा पर प्रतिकूल असर डाला.