EPF Passbook Online: अगर आप भी प्राइवेट नौकरी करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. हाल में ही ईपीएफओ (EPFO) की तरफ से ब्‍याज दर बढ़ाने का फैसला क‍िया गया है. इसके बाद अंशधारकों के ह‍ित में एक और न‍िर्णय ल‍िया गया है. केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के अंशधारकों के लिये ई-पासबुक सुविधा शुरू की. ईपीएफओ (EPFO) ने बयान में कहा कि इसके साथ सदस्य विस्तार से अपने खातों का विवरण देख सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जनवरी में 14.86 लाख अंशधारक जुड़े
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ईपीएफओ (EPFO) ने इस साल जनवरी में 14.86 लाख अंशधारकों को जोड़ा. केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) के चेयरमैन की भी जिम्मेदारी निभा रहे यादव ने ईपीएफओ (EPFO) के 63 क्षेत्रीय कार्यालयों में शिशु पालना केंद्रों का उद्घाटन किया. ये पालना केंद्र उन क्षेत्रीय कार्यालयों में खोले गए हैं, जहां 100 से ज्यादा कर्मचारी हैं. इसके अलावा मंत्री ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में क्षेत्रीय कार्यालय के लिये आधारशिला रखी.


न्यासी बोर्ड ने ईपीएफओ (EPFO) के भौतिक बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिये पांच साल की योजना को मंजूरी दी. इसमें 2,200 करोड़ रुपये की लागत से भूमि की खरीद, भवन निर्माण और विशेष मरम्मत शामिल है. बयान के अनुसार, बोर्ड को उच्च वेतन पर पेंशन के संबंध में उच्चतम न्यायालय के फैसले के अनुपालन की दिशा में उठाये गये कदमों के बारे में अवगत कराया गया. (Source: PTI)


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे