Bank of India: सरकारी बैंक बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने नए वित्त वर्ष से पहले जोर का झटका दिया है. बैंक ने लोन महंगा कर दिया है. ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर बैंक ने कर्ज को महंगा कर दिया है. जहां नए लोन महंगे हो जाएंगे तो वहीं पहले से मौजूद लोन की ईएमआई बढ़ जाएगी. बैंक ऑफ इंडिया (BoI) से अपने लेंडिंग रेट में 10 बेसिस प्वाइंट यानी 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. बैंक के इस फैसले के बाद सभी रिटेल लोन चाहे वो होम लोन हो, पर्सनल लोन हो या फिर कार लोन महंगा हो जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरबीआई के फैसले से पहले बैंक ने महंगा किया लोन 


बता दें कि रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी की समीक्षा बैठक होने वाली है. 5 अप्रैल आरबीआई रेपो रेट को लेकर घोषणा करेगा, लेकिन बैंक ने रिजर्व बैंक की घोषणा से पहले ही ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. बैंक ऑफ इंडिया की नई ब्याज दर 1 अप्रैल से प्रभावी होगी.


कितना महंगा हुआ कर्ज 


बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज दरों में 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी के बाद कर्ज महंगा हो जाएगा बीओई ने 'मार्क अप' में 0.1 प्रतिशत की वृद्धि की है. इस बढ़ोतरी के बाद यह 2.75 प्रतिशत से बढ़कर 2.85 प्रतिशत हो गया है. मौजूदा रेपो दर 6.5 प्रतिशत है. ऐसे में रेपो आधारित ब्याज दर बढ़कर 9.35 प्रतिशत हो जाएगा. ब्याज दर बढ़ने के साथ ही ईएमआई बढ़ जाएगी.  


इन बैंकों ने भी महंगा किया लोन 


बैंक ऑफ बड़ौदा से पहले  पब्लिक सेक्टर के इंडियन बैंक (Indian Bank) ने भी बेस रेट और बेंचमार्क प्राइम लेडिंग रेट नें  0.5 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. वहीं  एचडीएफसी बैंक ने रेपो रेट से लिंक्ड अपने होम लोन के इंटरेस्ट रेट्स बढ़ा दिया था, हालांकि ये बढ़ोतरी सिर्फ नए सैंक्शंड होम लोन के लिए की गई थी .