Noida Airport Update: भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ल‍िमि‍टेड (BPCL) अपने पियाला टर्मिनल से जेवर एयर पोर्ट के टैंक फार्म तक 35 किलोमीटर लंबी विमान ईंधन (ATF) पाइपलाइन बिछाएगी. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरफ से कहा गया क‍ि एयर पोर्ट और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ल‍िम‍िटेड ने कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने और एयरपोर्ट की एटीएफ मांग को कुशलतापूर्वक पूरा करने के लिए 20 फरवरी को एक करार पर साइन किये हैं. बीपीसीएल का पियाला टर्मिनल हरियाणा के फरीदाबाद में स्थित है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एटीएफ पाइपलाइन 34 किमी तक फैली होगी 


नोएडा इंटरनेशन एयरपोर्ट ने कहा कि एटीएफ पाइपलाइन 34 किमी तक फैली होगी और एयरपोर्ट कम्‍पाउंड के अंदर 1.2 किमी लंबी होगी. इसमें कहा गया है, ‘यह पाइपलाइन साझा/अनुबंध आधार पर संचालित होगी. इससे हवाई अड्डे तक निर्बाध ईंधन परिवहन सुनिश्चित होगा.’ इसमें कहा गया क‍ि ‘नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर्यावरण प्रबंधन को लेकर प्रतिबद्ध है और यह कदम उसी का हिस्सा है. यह पाइपलाइन ईंधन प्राप्ति को आसान बनाएगी. इससे टैंकरों की आवाजाही बंद होगी और कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी.’


कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी
बीपीसीएल के निदेशक (विपणन) सुखमल जैन ने कहा कि कंपनी भारत में एयर पोर्ट और संबद्ध बुनियादी ढांचे पर एटीएफ सुविधाएं स्थापित करने में आगे रही है...’ उन्होंने कहा कि बीपीसीएल, सड़क के जरिये के ईंधन परिवहन को कम कर कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने को लेकर प्रतिबद्ध है. हवाई अड्डे की सीओओ किरण जैन ने कहा, ‘हमें व‍िश्‍वास है कि यह कदम कार्बन उत्सर्जन को कम करेगा और हमारी दक्षता को बढ़ावा देगा तथा अधिक टिकाऊ भविष्य में योगदान देगा, जो समय की मांग है.’