Budget 2023: पहली बार कब पेश हुआ बजट, कब बदला बजट पेश करने का समय, इंटरेस्टिंग फैक्ट जो नहीं जानते होंगे आप
Union Budget 2023: भारत में बजट पेश करने की परंपरा ब्रिटिश काल से चली आ रही है. बजट का इतिहास कई रोचक किस्सों से भरा पड़ा है. बजट से जुड़े कुछ ऐसे रोचक तथ्य भी जिन्हें जानकर कोई भी हैरान रह जाएगा.
Budget Session 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का आम बजट पेश करेंगी. लोगों को इस बजट बहुत उम्मीदे हैं. वित्त मंत्री प्रत्येक वर्ष 1 फरवरी को केंद्रीय बजट जारी करते हैं, जिसे अक्सर भारतीय बजट के रूप में जाना जाता है. हम आपको बजट से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में आपको शायद ही पता होगा. जानते हैं इनके बारे में: -
पहला बजट
-भारत में बजट पेश करने की परंपरा काफी पुरानी है और ब्रिटिश काल से चली आ रही है.
-पहली बार 7 अप्रैल 1860 को बजट पेश किया गया था.
-इस बजट को पेश किया था फाइनेंस मेंबर जेम्स विल्सन ने.
ऐसे वित्त मंत्री जिन्होंने पेश नहीं किया बजट
-आजाद भारत के इतिहास में एक वित्त मंत्री ऐसे भी हुए हैं जो कोई बजट पेश नहीं कर पाएं
-यह अनोखा रिकॉर्ड केसी नियोगी के नाम है जो कि 1948 में 35 दिन तक वित्त मंत्री रहे केसी नियोगी.
-उनके बाद जॉन मथाई भारत के तीसरे वित्त मंत्री बने.
10 बार बजट पेश करने वाल वित्त मंत्री
-जहां केसी नियोगी ने एक बार भी बजट पेश नहीं किया वहीं मोरारजी देसाई ऐसे वित्त मंत्री रहे है जिन्होंने रिकॉर्ड 10 बार बजट पेश किया.
-मोरारजी ने आठ आम बजट और दो अंतरिम बजट पेश किए.
भारतीय भाषओं में बजट
-केंद्रीय बजट पहले सिर्फ अंग्रेजी में दिया जाता था.
-1955 के बाद केंद्र सरकार ने बजट दस्तावेजों को हिंदी और अंग्रेजी दोनों में छापने का फैसला किया
शाम की जगह दिन में बजट
-केंद्रीय बजट फरवरी के अंतिम दिन शाम पांच बजे पेश किया जाता था लेकिन वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने साल 1999 में बजट पेश करने का समय बदलकर सुबह 11 बजे कर दिया था.
-वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट पेश करने की तारीख 2017 में 1 फरवरी कर दी थी.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं