Bullish Stock: कल इस स्टॉक में दिख सकता है एक्शन, बुलिश पैटर्न बरसाएगा पैसा!
Share Price: शेयर बाजार में ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है कि जब मार्केट क्रैश हो रहा हो और कोई शेयर तेजी के साथ ऊपर ही बढ़ता जा रहा हो. वहीं अब एक शेयर में बुलिश पैटर्न बनता हुआ दिखाई दे रहा है.
Bullish Stock For Monday: शेयर बाजार में कब क्या हो जाए, इसका अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है. वहीं कब कौनसा शेयर गिर जाए और कब कौनसा शेयर चढ़ जाए इसका अंदाजा भी लगा पाना मुश्किल है. हालांकि कुछ बातों का ध्यान रखकर शेयर बाजार की चाल को समझा जा सकता है और साथ ही किसी शेयर को लेकर भी अंदाजा लगाया जा सकता है. शेयर के फंडामेंटल, चार्ट आदि के सहारे शेयर की चाल को समझा जा सकता है. शुक्रवार 23 सितंबर को बाजार में गिरावट देखी गई. हालांकि गिरते हुए बाजार में भी एक शेयर में तेजी देखी गई, जो कि अब बुलिश पैटर्न बनाए नजर आ रहा है.
इसमें दिख सकती है तेजी
Chartink.com स्क्रीनर्स की मदद से बुलिश स्टॉक के बारे में जानकारी देता है. Chartink.com के मुताबिक सोमवार 26 सितंबर को Sun Pharmaceuticals Industries में बुलिश पैटर्न बना हुआ है. इस शेयर में तेजी आ सकती है. Sun Pharma का शेयर शुक्रवार को भी बुलिश दिखा था और तेजी के साथ कारोबार किया था.
इतनी है भाव
शुक्रवार को सन फार्मा का शेयर एनएसई पर 902.60 रुपये पर खुला. यही इसका लो प्राइज भी था. इसके बाद शेयर ने 926.70 रुपये का हाई लगाया. ऐसे में कारोबारी घंटों के दौरान शेयर में 24 रुपये से भी ज्यादा की तेजी देखी गई. हालांकि शेयर ने 919.05 रुपये पर क्लोजिंग दी थी.
पांच दिनों में तेजी
वहीं सनफार्मा के शेयर में पिछले 5 कारोबारी दिनों में भारी तेजी देखने को मिली है. 19 सितंबर को शेयर का दाम 860 रुपये के करीब था. इसके बाद से ही इसमें तेजी देखने को मिल रही है. वहीं 5 दिनों में ही शेयर ने 860 रुपये से 926 रुपये तक का सफर तय किया है. सन फार्मा के शेयर का 52 वीक हाई 967.05 रुपये है तो वहीं इसका 52 वीक लो 733.70 रुपये है.
(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर