Mahogany Tree Farming and Profit: अगर आप भी क‍िसी ऐसे इनकम सोर्स की तलाश में हैं जो कम लागत के साथ मोटी कमाई भी कराए और वो भी ज्‍यादा टेंशन के ब‍िना. अगर इस सवाल का जवाब हां में है तो इसमें हम आपकी मदद करेंगे. इसके ल‍िए आपके पास खेती की जमीन होना जरूरी है. एक आंकड़े के अनुसार ज‍िस खेती के बारे में हम आपको बताना चाह रहे हैं उससे तैयार होने वाली लकड़ी से जहाज तैयार क‍िए जाते हैं. इतना ही नहीं आप इस पेड़ के बीज, छाल और पत्‍त‍ियां बेचकर भी अच्‍छा पैसा घर ले सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पानी से लकड़ी को नहीं होता नुकसान
आप सोच रहे होंगे हम क‍िस लकड़ी की बात कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं 'महोगनी की खेती' की. इस पेड़ की खेती करने वाले क‍िसानों को धैर्य की जरूरत रहती है. ऐसा इसल‍िए क्‍योंकि इसका मुनाफा पौधा लगाने के 12 साल बाद म‍िलता है. पेड़ के तने के अलावा इसके बीज-छाल और पत्‍त‍ियों के भी बाजार में अच्‍छे रेट म‍िल जाते हैं. पानी भी इसकी लकड़ी को क‍िसी तरह से नुकसान नहीं पहुंचा पाता.


खेती के ल‍िए क्‍या जरूरी
यद‍ि आप इसकी खेती एक एकड़ जमीन में करते हैं तो इससे आपको डेढ़ से दो करोड़ रुपये की आमदनी होने की उम्‍मीद है. इसके ल‍िए आपके पास उपजाऊ म‍िट्टी, जल न‍िकासी का उच‍ित इंतजाम और नॉर्मल पीएच लेवल वाली जमीन की जरूरत होगी. पहाड़ों पर इस खेती को करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. दरअसल, तेज हवाएं चलने से पेड़ को नुकसान पहुंचता है और यह पौधा पनप नहीं पाता.


महोगनी की लकड़ी का उपयोग जहाज बनाने, गहने, कीमती फर्नीचर, सजावट और मूर्तियां आद‍ि तैयार करने में क‍िया जाता है. पत्तियों और बीजों के तेल से मच्छर भगाने वाले उत्‍पाद और कीटनाशक बनाएं जाते हैं. पेंट, वार्निश और साबु आद‍ि बनाने में भी इसका प्रयोग होता है. पेड़ को तैयार होने में 10 से 12 साल लगते हैं. पेड़ के पूरी तरह तैयार होने पर इसकी लकड़ी एक हजार रुपये प्रत‍ि क‍िलो ब‍िकती है. एक अनुमान के अनुसार एक एकड़ में इसकी खेती करने पर आपको इससे डेढ़ से दो करोड़ तक का मुनाफा हो सकता है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं