नया साल मनाने दुबई जा रहे थे बिजनेसमैन, लेकिन अंबानी परिवार की पार्टी के लिए कैंसिल कर दी ट्रिप, जामनगर में ही मनाया जश्न
Bharat J Mehra: मुंबई के मशहूर बिजनेसमैन भारत जे. मेहरा इस बार दुबई में नए साल का जश्न मनाने वाले थे, लेकिन अंबानी परिवार की तरफ से मिले आखिरी समय के निमंत्रण के चलते उन्होंने अपनी ट्रिप कैंसिल कर दी.
Mukesh Ambani New Year Party: अंबानी परिवार की पार्टी में बिजनेसमैन और सेलिब्रिटी का शामिल होना आम बात है. लेकिन न्यू ईयर पार्टी में शामिल होने के लिए एक बिजनेसमैन ने अपनी दुबई ट्रिप कैंसिल कर दी.
दरअसल, मुंबई के मशहूर बिजनेसमैन भारत जे. मेहरा इस बार दुबई में नए साल का जश्न मनाने वाले थे, लेकिन अंबानी परिवार की तरफ से मिले आखिरी समय के निमंत्रण के चलते उन्होंने अपनी ट्रिप कैंसिल कर दी और जामनगर पहुंच गए.
साथ में नजर आए एक्टर संजय दत्त
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में भारत मेहरा ने कहा, "नया साल मनाने का प्लान दुबई में था, लेकिन अब जामनगर जाना है. हमें सुबह 3 बजे पता चला कि जामनगर में यह खास कार्यक्रम है." इस वीडियो में उनके साथ उनके दोस्त और बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त भी नजर आ रहे हैं.
अनंत अंबानी के साथ पोज देते हुए आए नजर
जामनगर में अंबानी परिवार की इस भव्य पार्टी में कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं. भारत मेहरा ने इस पार्टी की तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमें नीता अंबानी, उनके बेटे आकाश और अनंत अंबानी, बेटी ईशा अंबानी के ससुर अजय पिरामल और कई अन्य खास मेहमान नजर आए. एक तस्वीर में भारत मेहरा आकाश और अनंत अंबानी के साथ पोज देते हुए दिख रहे हैं.
इस पार्टी का आयोजन जामनगर में किया गया, जहां अंबानी परिवार और उनके करीबी दोस्तों ने नए साल का जश्न मनाया. भारत मेहरा ने बताया कि वह यहां 2-3 दिनों तक रुकेंगे और इस खास जश्न का हिस्सा बनेंगे. अंबानी परिवार अक्सर इस तरह की पार्टी के लिए चर्चा में रहते हैं.