खुशखबरी! अब सिर्फ 634 रुपये में घर पर डिलीवर होगा LPG सिलेंडर, जानें कैसे
LPG गैस सिलेंडर अब आप मात्र 634 रुपये देकर घर मंगवा सकते हैं. जी हां, ये सिलेंडर न सिर्फ आपके वर्तमान गैस सिलेंडर से हल्का होगा बल्कि सिलेंडर में कितनी गैस बाकी है ये भी आपको बताएगा.
नई दिल्ली: अगर आप भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की लगातार बढ़ती कीमतों से परेशान हैं तो ये खबर पढ़कर आप खुश हो जाएंगे. क्योंकि अब आपको मात्र 633.50 रुपये देकर ही सिलेंडर मिल जाएगा. जी हां! ये सच है. हालांकि अभी घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 4 अक्टूबर के बाद न तो एलपीजी सिलेंडर सस्ता हुआ है और न ही महंगा. लेकिन फिर भी आप 633.50 रुपये एलपीजी गैस सिलेंडर खरीद सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे...
कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर
दरअसल, हम बात कर रहे हैं उस सिलेंडर की, जिसमें गैस दिखती भी है और 14.2 किलो गैस वाले भारी भरकम सिलेंडर से हल्का भी है. वैसे तो 14.2 किलो गैस वाला सिलेंडर दिल्ली में अभी 899.50 रुपये में मिल रहा है, लेकिन कंपोजिट सिलेंडर (Composite Cylinder) मात्र 633.50 रुपये में भरवा सकते हैं. वहीं 5 किलो गैस वाला एलपीजी कंपोजिट सिलेंडर केवल 502 रुपये में रिफिल होगा. जबकि 10 किलो वाले एलपीजी कंपोजिट सिलेंडर को भरवाने के लिए आपको मात्र 633.50 रुपये देने होंगे.
यहां देखिए LPG सिलिंडरों की नई रेट:-
इन शहरों में उपलब्ध हैं सिलेंडर
ध्यान देने वाली ये है कि कंपोजिट सिलेंडर में वर्तमान सिलेंडर के मुकाबले 4 किलो गैस कम आएगी. पहले चरण में यह कंपोजिट सिलेंडर दिल्ली, बनारस, प्रयागराज, फरीदाबाद, गुरुग्राम, जयपुर, हैदराबाद, जालंधर, जमशेदपुर, पटना, मैसूर, लुधियाना, रायपुर, रांची, अहमदाबाद समेत 28 शहरों में उपलब्ध है.
कंपोजिट सिलेंडर की क्या खासियत?
कंपोजिट सिलेंडर लोहे के सिलेंडर के मुकाबले 7 किलो हल्का है. इसमें थ्री-लेयर हैं. अभी इस्तेमाल होने वाला खाली सिलेंडर 17 किलो का होता है और गैस भरने पर यह 31 किलो से थोड़ा अधिक पड़ता है. अब 10 किलो के कंपोजिट सिलेंडर में 10 किलो ही गैस होगी.
LIVE TV