Old Pension Scheme: देशभर में इस समय पुरानी पेंशन व्यवस्था (Old Pension System) को लेकर बड़ी बहस छिड़ी हुई है. इस बहस के बीच में सरकार ने कुछ लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. बता दे सरकारी सेवाओं (Government Facilities) में काम करने वाले कुछ लोगों के लिए सरकार ने पुरानी पेंशन व्यवस्था (OPS) को बहाल करने का फैसला लिया है. दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने इसको लेकर बड़ा फैसला सुनाया है. हाईकोर्ट ने बताया है कि देशभर में सभी लोग ओल्ड पेंशन स्कीम का ही फायदा लेना चाहते हैं, लेकिन इस समय कुछ खास लोगों के लिए इसको बहाल किया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली हाई कोर्ट ने जारी किया आदेश
दिल्ली हाइ कोर्ट ने जानकारी देते हुए बताया है कि केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (CAPF) को पुरानी पेंशन योजना का फायदा मिलेगा. कोर्ट ने बताया है कि यह सशस्त्र बल है, जिसकी वजह से इन लोगों को OPS का फायदा मिलेगा. यह इस योजना के पात्र हैं. कोर्ट के इस फैसले से हजारों पूर्व सैनिकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. 


कोई कभी भी हो भर्ती - हमेशा मिलेगा पुरानी पेंशन का फायदा
जस्टिस सुरेश कैत और नीना बंसल की बेंच ने 82 याचिकाओं पर फैसला सुनाया है और अपने फैसले में कहा है कि इन सशस्त्र बलों में चाहे कोई आज भर्ती हो या फिर चाहे कोई पहले कभी भर्ती हुआ हो या फिर आने वाले समय में कोई भी भर्ती होगा तो वह सभी लोग पुरानी पेंशन के दायरे में ही आएंगे. 


केंद्रीय बलों को मिली काफी राहत
आपको बता दें इस फैसले की डिटेल कॉपी अभी तक वेबसाइट पर अपलोड नहीं की गई है, लेकिन सरकार और कोर्ट के इस फैसले से केंद्रीय बलों को काफी राहत मिली है. 


पुरानी पेंशन योजना के फायदे क्या हैं?
पुरानी पेंशन योजना के फायदे की बात की जाए तो इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आखिरी ड्रॉन सैलरी के आधार पर बनती है. इसके अलावा इसमें महंगाई दर बढ़ने के साथ ही डीए में भी इजाफा होता है. जब सरकार नया वेतन आयोग लागू करती है तो भी इससे पेंशन में इजाफा होता है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं