Central Government Scheme: केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से महिलाओं की इनकम बढ़ाने के लिए कई तरह की स्कीम चलाई जा रही है और आर्थिक मदद भी की जा रही है. महिलाओं और लड़कियों को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए सरकार ने कई प्लान बनाए हैं. हाल ही में एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि सभी महिलाओं को पीएम नारी शक्ति योजना (Pradhan Mantri Nari Shakti Yojana) के तहत 2 लाख 20 हजार रुपये दिए जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीडियो में किया जा रहा है दावा
इन दिनों सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार गरीबों, महिलाओं और जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता दे रही है. इस वीडियो को देखने के बाद में पीआईबी ने इसकी सच्चाई का पता लगाया है कि यह खबर सच है या फिर फेक है. 


PIB ने किया फैक्ट चेक
पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि 'इंडियन जॉब' नामक #YouTube चैनल द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी महिलाओं को 'प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना' के तहत 2 लाख 20 हजार रूपए देने जा रही है.



सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट पर ही करें भरोसा
इस दावे की सच्चाई के बारे में पता लगने के बाद सरकार ने कहा है कि किसी भी तरह के फर्जी खबरों पर भरोसा न करें. केंद्र सरकार की तरफ से इस तरह की कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है. अगर आपको सरकार की किसी भी योजना के बारे में जानकारी चाहिए तो सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट पर ही संपर्क करें. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं