Gold Reserve In China: भारत के पड़ोसी देश चीन बीते कुछ समय से अपनी खस्ताहाल इकोनॉमी को बचाने में जुटा है. कोविड के बाद से चीन की अर्थव्यवस्था डमाडोल है. रियल एस्टेट की बिगड़ती चाल ने चीन को सबसे बुरे दौर में लाकर खड़ा कर दिया, लेकिन लगता है कि अब चीन के दिन बदलने लगे हैं. चीन की तो मानो लॉटरी लग गई है. तीन के हुनान में सोने का विशाल भंडार मिला है. उम्मीद की जा रही है कि इस विशाल भंडार से चीन की खस्ताहाल इकोनॉमी को सुधारने में मदद मिलेगी .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चीन में मिला सोने का भंडार  


साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक चीन के हुनान प्रांत के भूविज्ञान ब्यूरो की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पिंगजियांग काउंटी सोने का भंडार मिला है. जिसका नाम वांगू है. इस खोज के बाद चीन के इस खदान के मुख्य क्षेत्र में कुल सोने का भंडार अब 300.2 टन तक पहुंच गया है. अनुमानित आंकड़ों के मुताबिक इस खदान में 1000 टन से अधिक का सोना यहां है. माना जा रहा है कि इसकी कीमत 600 युआन यानी करीब 69,30,62,36,00,000 रुपये के करीब है.   


चीन को इससे कितना फायदा  


 हुनान प्रांतीय भूवैज्ञानिक संस्थान के अनुसार चीन में मिले सोने के खदान के मुख्य क्षेत्र में कुल सोने का भंडार 300.2 टन तक पहुंच गया है. वहीं नए खोज में 1000 टन सोना होने की उम्मीद है. चीन जो बीते कुछ वर्षों से आर्थिक अनिश्चितताओं, सुस्त इकोनॉमी और घटते निर्यात की मार को झेल रहा है, इस सोने के भंडार से उसे अपनी अर्थव्यवस्था को बल देने में मदद मिलेगी. सुस्त अर्थव्यवस्था को बल देने के लिए बीते कुछ महीनों में चीन ने खूब सोना खरीदा है. सोना किसी भी देश की अर्थव्यवस्था के लिए अहम होता है. जिस देश के पास जितना अधिक सोना, वो उतना ही ताकतवर होता है. चीन में मिले इस सोने से भंडार उसे अपनी इकोनॉमी को मजबूती देने में मदद मिलेगी.