New Guidelines For Airlines: अगर आप भी अक्‍सर फ्लाइट से सफर करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. सरकार की तरफ से द‍िये गए हाल‍िया आदेश में एयरलाइंस कंपन‍ियों से कहा गया है क‍ि यद‍ि फ्लाइट में कोहरे या अन्‍य क‍िसी कारण से देरी होती है तो इस बारे में यात्र‍ियों को समय पर जानकारी दी जानी चाह‍िए. इतना ही नहीं फ्लाइट में तीन घंटे से ज्‍यादा की देरी होने पर उसे कैंसल क‍िया जा सकता है. नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने कोहरे को लेकर तैयारियों पर संबंध‍ित यून‍िट के साथ र‍िव्‍यू मीट‍िंग की. उन्‍होंने एयरलाइन कंपनियों से उड़ान में देरी के बारे में यात्रियों को जानकारी देने के साथ साथ ही यह भी सुन‍िश्‍च‍ित करने के ल‍िए कहा क‍ि सफर में क‍िसी भी तरह की परेशानी को कम करने में मदद के लिए ‘चेक-इन’ काउंटर पर सभी कर्मचारी हों.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

व‍िजि‍ब‍िल‍िटी से जुड़ी चुनौत‍ियों को मैनेज करना होगा


नागर विमानन मंत्रालय की तरफ से जारी प्रेस नोट में कहा गया क‍ि ‘इस बार सर्दी में व‍िजि‍ब‍िल‍िटी से संबंधित चुनौतियों को मैनेज करने की तैयारी सही दिशा में हुई है और बाधाओं को दूर करने में अच्छी प्रगति हुई है.’ बैठक में नागर विमानन सचिव वुमलुनमंग वुअल्नम, मंत्रालय के सीन‍ियर अधिकारी, डीजीसीए (DGCA), बीसीएएस (BCAS), भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD), दिल्ली एयरपोर्ट संचालक एजेंसी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) और एयरलाइन कंपनियों के प्रतिनिधियों समेत अन्‍य लोग शाम‍िल हुए.


व‍िजि‍बल‍िटी इश्‍यू के कारण 15 फ्लाइट का रूट बदला
हाल ही में सोमवार को खराब व‍िजि‍बल‍िटी के कारण राजधानी द‍िल्‍ली में कम से कम 15 फ्लाइट का रूट बदलना पड़ा और 100 से ज्‍यादा फ्लाइट में देरी हुई. प्रेस नोट के अनुससार एयरलाइन कंपनियों ने पुष्टि की है कि वे दिल्ली और अन्य एयरपोर्ट के ल‍िए सीएटी दो : तीन के ह‍िसाब से फ्लाइट और पायलटों को तैनात करने के बारे में डीजीसीए (DGCA) के दिशानिर्देशों का पालन करेंगे. दिल्ली एयरपोर्ट की चार हवाई पट्टियों में से तीन में सीएटी तीन आईएलएस (ILS) है जो कम व‍िजि‍बल‍िटी लेवल में उड़ान संचालन की सुविधा देगा.


सभी चेक-इन काउंटर पर कर्मचारी मौजूद हों
दिल्ली एयरपोर्ट देश का सबसे ब‍िजी एयरपोर्ट है. प्रेस नोट में कहा गया कि एयरलाइन कंपनियों को ‘व‍िज‍िब‍िल‍िटी प्रॉब्‍लम के कारण संभावित देरी या फ्लाइट कैंस‍िलेशन के बारे में यात्रियों के साथ सक्रिय रूप से बातचीत करने का आदेश द‍िया है. यदि देरी तीन घंटे से ज्‍यादा तो उड़ान रद्द करनी होगी.’ मंत्री ने कहा कि एयरलाइन कंपनियों को यह तय करना चाहिए कि यात्रियों की परेशानी को कम करने के लिए एयरपोर्ट के सभी चेक-इन काउंटर पर कर्मचारी मौजूद हों.