नई दिल्ली: वाहनों में इस्तेमाल होने वाली सीएनजी (CNG) और घरों की रसोई तक पहुंचने वाली गैस पीएनजी (PNG) की  कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है. रविवार सुबह छह बजे से दिल्ली-एनसीआर में CNG 90 पैसे प्रति किलो के हिसाब से महंगी हो गई, जबकि PNG के दामों में करीब 1 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.


CNG के नए दाम


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने शनिवार देर रात कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमतों में वृद्धि की है. दिल्ली एनसीआर में CNG की कीमत में 90 पैसे प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई. इस हिसाब से यहां अब सीएनजी की नई कीमत 45.20 रुपये हो गई है. जबकि गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सीएनजी 50.90 रुपये की कीमत में मिलेगी.


PNG के नए दाम


इसी तरह दिल्ली एनसीआर में PNG की कीमत में करीब 1 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई है. इस हिसाब से यहां अब पीएनजी की नई कीमत .30.91 रुपये हो गई है. जबकि गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पीएनजी 30.86 रुपये की कीमत में मिलेगी. खास बात है कि सीएनजी और पीएनजी के नए दाम रविवार (29 अगस्त) की सुबह 6 बजे से लागू हो गए.


LIVE TV