Commercial LPG Cylinders Rates Hike: मार्च के पहले दिन ही आम आदमी को महंगाई का झटका लगा है. तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) के दाम में बढ़ोतरी कर दी है. इससे पहले जनवरी और फरवरी में भी दाम बढ़े थे. लगातार तीसरे महीने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत (Commercial LPG Cylinder Price) में इजाफा हुआ है. बता दें कि OMCs ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाए हैं. सिलेंडर के रेट्स में 25.50 रुपये का इजाफा किया है. इसके अलावा हवाई ईंधन की कीमत भी बढ़ाई गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत


जान लें कि इससे पहले फरवरी में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 14 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. उससे भी एक महीने पहले जनवरी में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 1.50 रुपये का इजाफा किया गया था. कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत आज से ही लागू होंगी. यानी आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 25.50 रुपये महंगा मिलेगा. दिल्ली में एक कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 1795 रुपये, कोलकाता में 1911 रुपये, मुंबई में 1749 रुपये और चेन्नई में 1960 रुपये होगा.


हवाई ईंधन के दाम भी बढ़े


जान लें कि तेल कंपनियों ने आज हवाई ईंधन के दाम भी बढ़ाए हैं. हवाई ईंधन की कीमतों में 624.37 रुपये किलो प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. कीमतों में इजाफे से लगातार चार कटौती के सिलसिले पर ब्रेक लगा है. हवाई ईंधन की नई दरें आज से ही लागू हो सकती हैं.


नहीं बढ़ी घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत


जान लें कि जो भी दाम बढ़े हैं वो 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के लिए बढ़े हैं. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की कोई खबर नहीं है. घरेलू गैस सिलेंडर उसी रेट पर मिलेगा. उसके लिए ज्यादा पैसे चुकाने नहीं पड़ेंगे. हालांकि, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की बढ़ी कीमतों का असर बाजार में बिकने वाली खाने-पीने वाली चीजों पर पड़ सकता है. क्योंकि मार्केट में जितने भी रेस्टोरेंट या दुकानें हैं वहां कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर ही इस्तेमाल होता है.