Multibagger Stock: शेयर बाजार (Stock Market) ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. अगर कोई भी निवेशक आने वाले दिनों में मार्केट में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले आप ये जरूर जान लें कि कौन सी कंपनी के शेयर आपको मोटा मुनाफा करा सकते हैं. आज हम आपको डिविस लेबरोट्ररिज लिमिटेड (Divi's Laboratories Ltd) के शेयर के बारे में बताएंगे, जिसका शेयर 9 रुपये के लेवल से बढ़कर 3,613 के स्तर तक पहुंच गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज 0.85 फीसदी चढ़ा शेयर
डिविस लेबरोट्ररिज के शेयर्स ने निवेशकों की किस्मत को ही बदल दिया है. आपको बता दें आज भी कंपनी का स्टॉक 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 30.55 रुपये चढ़ा है. आज के कारोबार के बाद कंपनी का शेयर 3,613 के लेवल पर बंद हुआ है. 


2003 में शेयर की वैल्यु थी 9 रुपये
13 मार्च 2003 को कंपनी के एक शेयर की कीमत 9 रुपये थी, जोकि अब बढ़कर 3578 रुपये हो गई है. जिस किसी निवेशक ने 19 साल पहले इस कंपनी के शेयर पर 1 लाख रुपये का दांव लगाया होगा आज उसका रिटर्न करीब 4 करोड़ रुपये हो गया होगा. वहीं, अगर हम बोनस को भी देखें तो यह रिटर्न इससे भी और ज्यादा होगा. 


40,044 फीसदी का दिया रिटर्न
आपको बता दें 2003 से लेकर अब तक यानी पिछले 19 सालों में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 40,044.44 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस दौरान यह शेयर 3,604 रुपये चढ़ा है. 


5 सालों में दिया 407 फीसदी का रिटर्न
आपको बता दें पिछले 5 सालों में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 407.48 फीसदी का रिटर्न दिया है.1 सितंबर 2017 को कंपनी का स्टॉक 711 रुपये का था पिछले 5 सालों में इस शेयर की कीमत में 2,901.05 रुपये का इजाफा हुआ है. 


कंपनी ने किया बोनस का भी ऐलान
अगर किसी निवेशक ने 13 मार्च 2003 को इस स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसे 9 रुपये के हिसाब से 11,111 शेयर मिले होंगे. वहीं, जब सरकार ने बोनस शेयर का ऐलान किया तो इसकी संख्या डबल यानी 22,222 हो गई होगी. इसके अलावा कंपनी ने 2015 में एक रेशियो पर एक शेयर का भी ऐलान किया तो इस हिसाब से निवेशकों के स्टॉक्स की संख्या बढ़कर 44,444 हो गई होगी. 


(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर