Cyrus Mistry Car: कम उम्र में ही कॉरपोरेट जगत की ऊंचाइयों पर पहुंचने वाले द‍िग्‍गज कारोबारी साइरस मिस्त्री को चुपचाप रहकर काम करना पसंद था. वह लाइमलाइट से हमेशा दूर ही रहते थे. साइरस म‍िस्‍त्री मृदुभाषी होने के साथ क‍िसी भी मामले पर साफ बोलना पसंद करते थे. रविवार को महाराष्ट्र के पालघर में हुए सड़क हादसे में उनकी मौत के बाद कारोबारी जगत को बड़ा नुकसान हुआ है. उनकी ज‍िंदगी से जुड़े कुछ तथ्‍य इस प्रकार हैं-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

18.5 प्रतिशत की सबसे ज्‍यादा एकल हिस्सेदारी
साइरस म‍िस्‍त्री टाटा ग्रुप की प्रतिनिधि कंपनी टाटा संस के छठे और सबसे युवा चेयरमैन रहे. साल 2012 में ज‍िस समय वह चेयरमैन बने तो उनकी उम्र महज 44 साल थी. टाटा परिवार के बाहर से वह दूसरे ऐसे व्‍यक्‍त‍ि थे, ज‍िन्‍हें टाटा संस का चेयरमैन बनाया गया. मिस्त्री ने टाटा संस के बोर्ड में अपने पिता पलोनजी शापूरजी की जगह ली थी, उनके पास इस कंपनी में 18.5 प्रतिशत की सबसे ज्‍यादा एकल हिस्सेदारी थी.


NPA से छुटकारा पाने के लिए कई कदम उठाए
साइरस म‍िस्‍त्री टाटा पावर और टाटा एलेक्सी के बोर्ड में भी निदेशक के पद पर रहे. टाटा संस के चेयरमैन के तौर पर मिस्त्री ने लाभपरकता और टिकाऊपन पर जोर दिया. उन्होंने गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (NPA) से छुटकारा पाने के लिए कई कदम उठाए जिनमें कुछ विदेशी इकाइयों की बिक्री एवं बंदी भी शामिल है. टाटा संस का चेयरमैन बनने के पहले वह अपने परिवार के शापूरजी पलोनजी समूह के प्रबंध निदेशक थे.


टाटा से क्‍या था र‍िश्‍ता?
साइरस म‍िस्‍त्री ने 1991 में निर्माण कंपनी शापूरजी पलोनजी एंड कंपनी के निदेशक के तौर पर पारिवारिक व्यवसाय में कदम रखा था. मिस्त्री की अगुआई में शापूरजी पलोनजी का निर्माण कारोबार 2 करोड़ डॉलर से बढ़कर 1.5 अरब डॉलर हो गया था. चार जुलाई, 1968 को जन्मे साइरस मिस्त्री आयरिश नागरिक थे. उनकी मां आयरलैंड की रहने वाली थीं. मिस्त्री को गोल्फ खेलना और किताबें पढ़ना काफी पसंद था. मिस्त्री की बहन अलू की शादी नोएल टाटा से हुई है, जो क‍ि रतन टाटा के सौतेले भाई हैं.



ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर