DA Hike UP: सरकारी कर्मचारियों के लिए जबरदस्त खुशखबरी है. सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% का इजाफा कर दिया है. कर्मचारियों को लंबे समय से डीए बढ़ोतरी का इंतजार था, लेकिन यह तय नहीं था कि सरकार इस बार महंगाई भत्ते में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी. सरकार ने ट्वीट कर इस बढ़ोतरी की जानकारी दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार ने दी जानकारी


दरअसल, उत्तरप्रदेश राज्य कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ते में 3% बढ़ोतरी की है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( UPCM myogiadityanath) ने राज्य कर्मचारियों के व्यापक हित का ध्यान रखते हुए दिनांक 01 जनवरी 2022 से महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर 31% से बढ़ा कर 34% करने का निर्णय लिया है.


#UPCM @myogiadityanath ने राज्य कर्मचारियों के व्यापक हित का ध्यान रखते हुए दिनांक 01 जनवरी 2022 से महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर 31% के स्थान पर 34% करने का निर्णय लिया है।@UPGovt @spgoyal @navneetsehgal3 @sanjaychapps1 pic.twitter.com/xlYRgghVSo


— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 22, 2022


केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर हुआ DA


गौरतलब है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता भी इस समय 34% है. यानी अब राज्य सरकार के कर्मचारियों को भी केंद्र सरकार के कर्मचारियों के जितना महंगाई भत्ते का बेनिफिट मिलेगा. आपको बता दें कि इस ऐलान के तहत कर्मचारियों को 1 जनवरी 2022 से महंगाई भत्ते और महंगाई रहत का लाभ मिलेगा.


केंद्रीय कर्मचारियों को DA बढ़ोतरी का इंतजार 


गौरतलब है कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी इस महीने के अंत तक बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है. दरअसल कर्मचारियों का महंगाई भत्ता AICPI के आंकड़ों पर निर्भर करता है. मई तक का AICPI का आंकड़ा आ चुका है, जिसके आधार पर केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी तय हो चुकी है. लेकिन जून के आंकड़े के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि कर्मचारियों के DA में कितनी बढ़ोतरी होगी.