Vistara New Route: नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने विस्तारा और किफायती सर्व‍िस देने वाली एयरलाइन इंडिगो (Indigo) को नई इंटरनेशनल उड़ान शुरू करने की अनुमत‍ि दे दी है. नई उड़ाने अगस्‍त से शुरू होने की उम्‍मीद है. एक सीन‍ियर ऑफ‍िसर ने इस बारे में जानकारी दी. विस्तारा का नई दिल्ली से इंडोनेशिया के बाली के लिए उड़ान शुरू करने का प्रस्ताव है. वहीं इंडिगो ने नई द‍िल्‍ली से जॉर्जिया की राजधानी त्बिलिसी के लिए उड़ान शुरू करने की अनुमति मांगी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली-त्बिलिसी उड़ान 7 अगस्त से शुरू होगी


अधिकारी की तरफ से बताया गया क‍ि इंडिगो की दिल्ली-त्बिलिसी उड़ान 7 अगस्त से शुरू होगी. वहीं विस्तारा दिल्ली-बाली मार्ग पर उड़ान सेवाएं 1 अगस्त से शुरू करेगी. विस्तारा फिलहाल एयर इंडिया के साथ मर्जर के प्रोसेस में है. आपको बता दें एयर इंडिया का माल‍िकाना हक टाटा ग्रुप के पास है. नई उड़ान शुरू होने के बाद इंटरनेशनल रूट पर क‍िराया कम होने की उम्‍मीद की जा रही है. दूसरी तरफ इंडिगो ने यूरोपीय विमान विनिर्माता एयरबस को 500 विमानों का ऑर्डर द‍िया है.


ऑर्डरबुक में 1000 विमान शामिल हुए
इंडिगो की तरफ से जारी बयान में कहा गया क‍ि यह किसी भी एयरलाइन की तरफ से दिया गया सबसे बड़ा विमानों का ऑर्डर है. विमान खरीद समझौते पर ‘पेरिस एयर शो 2023’ के दौरान हस्ताक्षर किए गए. इंडिगो ने बयान में कहा, 'वर्ष 2030 से 2035 की अवधि के लिए किए गए 500 विमानों के ऑर्डर के साथ एयरलाइन की ऑर्डरबुक में करीब 1,000 विमान शामिल हो चुके हैं, जिनकी आपूर्ति अगले एक दशक में की जाएगी.’


इंडिगो पहले भी 480 विमान के ऑर्डर दे चुकी हैं, ज‍िनकी आपूर्ति होनी बाकी है. फिलहाल उसके बेड़े में 300 से ज्‍यादा विमान हैं. इंडिगो के नए विमान ऑर्डर में A20 नियो, A321 नियो और A321 एक्सएलआर विमान शामिल हैं. साल की शुरुआत में टाटा समूह की एयरलाइन एयर इंडिया ने भी एयरबस और बोइंग को सम्मिलित रूप से 470 विमानों की आपूर्ति का ऑर्डर दिया था.