Diesel petrol prices hike: डीजल-पेट्रोल की कीमतों में लंबे समय बाद एक बार फिर बढ़ोतरी होने जा रही है. डीजल और पेट्रोल की कीमतों में प्रति लीटर 80 पैसे का इजाफा होने जा रहा है. बढ़ी हुई कीमतें कल यानी मंगलवार सुबह 6 बजे से लागू होंगी.


दिल्ली में थोक उपभोक्ताओं को डीजल 115 रुपये प्रति लीटर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि डीजल-पेट्रोल की कीमतों में बीते 137 दिनों से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी. डीजल-पेट्रोल की रिटेल कीमतों में भले ही 137 दिन से कोई बदलाव न हुआ हो, लेकिन थोक उपभोक्ताओं के लिए डीजल के दाम बहुत ज्यादा बढ़ चुका है. इसमें अचानक बड़ी वृद्धि हुई है, वो भी सीधे 25 रुपये का बड़ा इजाफा किया गया है. दिल्ली में थोक उपभोक्ताओं को डीजल 115 रुपये प्रति लीटर की कीमत से बेचा जा रहा है. इस फैसले के बाद से ही माना जा रहा था कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा होगा.


क्रूड ऑयल की कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी


पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफे की सबसे बड़ी वजह है क्रूड ऑयल का महंगा होगा. मौजूदा पेट्रोल-डीजल की कीमतें तब की हैं, जब क्रूड ऑयल 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब था. अभी क्रूड ऑयल की कीमत गिरावट के बाद भी 100 डॉलर प्रति बैरल है. इस हिसाब से भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा तय माना जा रहा था.


LIVE TV