`मैडम जी इतने टैक्स कैसे भरूं, जिंदा मैं कैसे रहूं...`,दिग्गज इन्वेस्टर विजय केडिया ने GST को लेकर वित्त मंत्री पर साधा निशाना
Tax System In India: विजय केडिया ने भारत के टैक्स सिस्टम को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने वित्त मंत्री से पूछा है कि इतने टैक्स के बाद आम आदमी कैसे जिंदा रह सकता है?
Vijay Kedia: दिग्गज निवेशक विजय केडिया जो अक्सर अपने यूनिक और क्रिएटिव गानों के लिए जाने जाते हैं, ने इस बार टैक्स सिस्टम को लेकर एक नया गाना पेश किया है. उन्होंने अपने नए गाने के जरिए देश में लगातार बढ़ते टैक्स सिस्टम को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने इस गाने का नाम, 'FM जी, FM जी, इतना टैक्स मैं कैसे भरूं.' रखा है.
रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने वित्त मंत्री से पूछा है कि इतने टैक्स के बाद आम आदमी कैसे जिंदा रह सकता है? विजय केडिया ने यह गाना पहले भी शेयर किया था, जब सरकार ने कैपिटल गेन टैक्स में वृद्धि की थी. उन्होंने एआर रहमान के मशहूर गाने 'तू ही रे' (फिल्म बॉम्बे) की धुन पर इस गाने के बोल लिखे हैं.
गाना के जरिए सरकार पर निशाना
गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं, "FM जी, FM जी, इतने टैक्स में कैसे भरूं? एसटीटी, एसटीजी, एलटीसीजी बढ़ा, क्या कहूं. ऊपर से डिविडेंड पर दो-दो टैक्स भी पे मैं करूं. मैडम जी, मैडम जी, अब जिंदा मैं कैसे रहूं."
इसके बाद के बोल हैं, "मुश्किल है ये बिजनेस, कितने रिस्क उठाता हूं, डायबिटीज और बीपी बदले में पाता हूं. ये ईज़ी नहीं है जी, इतनी एंज़ायटी कैसे सहूं. मैडम जी, मैडम जी, अब जिंदा मैं कैसे रहूं."
19 साल की उम्र से शेयर बाजार में निवेश
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024-25 में कैपिटल गेन टैक्स सिस्टम में बड़े बदलाव किए थे. शॉर्ट-टर्म कैपिटल गेन टैक्स की दर को 15% से बढ़ाकर 20% कर दिया गया था. इसके अलावा, लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन टैक्स में भी 2.5% की बढ़ोतरी की गई थी, जो 10% से बढ़कर 12.5% हो गया. हालांकि, एलटीसीजी टैक्स छूट की सीमा को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.25 लाख रुपये कर दिया गया.
विजय केडिया का पोर्टफोलियो भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा फॉलो किया जाने वाला पोर्टफोलियो है. उन्होंने 19 साल की उम्र में शेयर बाजार में निवेश करना शुरू किया था और 1992 में केडिया सिक्योरिटीज की शुरुआत की थी.