Diwali flight offers 2021: त्योहार में जाना है घर? अब आधे से कम कीमत में बुक करें फ्लाइट की टिकट, ये हैं शानदार ऑप्शन
Diwali flight offers 2021: कई ट्रैवल पोर्टल 31 अक्टूबर तक फ्लाइट बुकिंग के शानदार ऑफर लेकर आए हैं. इसमें मिनिमम बुकिंग की शर्त भी नहीं रख रही हैं. देखें डिटेल्स.
नई दिल्ली: Diwali flight offers 2021: त्योहारी सीजन शुरू होते ही सबसे ज्यादा ट्रेन या फ्लाइट्स की टिकट बुक करने में दिक्कत होती है. ट्रेन का लंबा सफर करना भी कई बार मुश्किल लगता है. ऐसे में अगर आप भी ट्रेन की भीड़-भाड़ से बचना चाहते हैं और जल्दी घर पहुंचना चाहते हैं तो आपके लिए फ्लाइट्स ही बेस्ट है. लेकिन फेस्टिव सीजन में फ्लाइट्स की टिकट बहुत महंगी हो जाती है.
यहां सस्ते में बुक करें फ्लाइट की टिकट
लेकिन, अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आज यहां आपको बता रहे हैं फ्लाइट्स की टिकट पर मिलने वाले दीवाली ऑफर के बारे में. इस डील में आप अपने शहर के लिए तुरंत फ्लाइट टिकट बुक (domestic flight ticket booking) कर लें तो आपको सुविधा होगी. इस ऑफर के तहत आप चाहें तो फेस्टिवल सीजन में भी सस्ते में फ्लाइट (flight) टिकट ले सकते हैं. मार्केट में ऐसे कई प्लेटफॉर्म हैं जिस पर यह सुविधा मिल रही है.
ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले किसानों को मिलेगा बड़ा तोहफा! डबल हो सकता है पीएम किसान का पैसा, जानिए सरकार का प्लान
यहां मिलेगा 2500 रुपये तक का ऑफ
इस दीवाली डोमेस्टिक फ्लाइट्स पर बंपर ऑफर मिल रहे हैं. अगर आप ट्रैवल पोर्टल ईजीमाईट्रिप (EaseMyTrip) पर फ्लाइट बुक कराते हैं तो आपको 2500 रुपये तक का ऑफ मिल सकता है. इसमें बुकिंग के पेमेंट के समय एक को 'FLYFAMILY' इस्तेमाल करना है.
एक से बढ़ कर एक ऑफर
अगर आप दीवाली पर घर जाना चाहते हैं तो https://www.travolook.in/ पर 31 अक्टूबर तक डोमेस्टिक टिकट बुक करा लें. यहां आपको बेहतर डील के लिए 'TRAVO1000' प्रोमोकोड डालना होगा. बुकिंग के मुताबिक और भी कोड जैसे 'TDHANI' और 'TMOBIKWIK' भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- अगर आपके पास है 1 Rs का ये Coin, तो आपको मिलेंगे 10 करोड़ रुपये; यहां जानिए कैसे
क्लियरट्रिप पर 5000 रुपये तक मिलेगा ऑफ
अगर आप त्योहार में घर जाने का सोच रहे हैं तो फटाफट इस प्लेटफॉर्म पार जाएं. अगर आप क्लियरट्रिप पर 31 अक्टूबर तक फ्लाइट टिकट बुक कराते हैं तो आपको 5000 रुपये तक का ऑफ मिलेगा. आपको बता दें कि इसके लिए ट्रैवल करने की तारीख 7 नवंबर तक है. इतना ही नहीं, कैंसिलेशन पर आपको रिफंड भी मिलेगा. इसके लिए ऑनलाइन पेमेंट के समय कूपन आपको एक कोड 'CTFLY' अप्लाई करना होगा.
goibibo पर भी शानदार ऑफर
इसके अलावा, ट्रैवल प्लेटफॉर्म goibibo पर भी आप डोमेस्टिक फ्लाइट टिकट बहुत कम कीमत में बुक करा सकते हैं. कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, यहां टिकट बुक करने पर 2000 रुपये तक का ऑफ मिल रहा है. इसमें ऑनलाइन बुकिंग के समय आपको एक प्रोमोकोड FLIGHTSALE का इस्तेमाल करना होगा. आपको बता दें कि इसमें ट्रैवल पीरियड ओपन है. इसमें कोई न्यूनतम बुकिंग वैल्यू तय नहीं किया गया है.