Muhurat trading 2024: शेयर बाजार में हैप्पी दिवाली, सेंसेक्स ने लगाई 400 से ज्यादा अंकों की छलांग
Muhurat trading 2024 Timing: संवत 2080 (Samvat 2080) का आखिरी ट्रेडिंग सेशन खत्म होने के साथ ही मुहूर्त ट्रेडिंग का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. Pre ओपन में ही सेंसेक्स 80 हजार पार पहुंच गया है.
Muhurat trading 2024 Timing: शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए आज दिवाली मनेगी. 1 नवंबर को सिर्फ 1 घंटे के लिए शेयर बाजार खुलेगा. संवत 2080 (Samvat 2080) का आखिरी ट्रेडिंग सेशन खत्म होने के साथ ही मुहूर्त ट्रेडिंग का सबको इंतजार है. हर साल दिवाली पर शेयर बाजार बंद रहता है लेकिन शाम के वक्त कुछ घंटों के लिए बाजार खोला जाता है. बाजार की छुट्टियों के बावजूद आपके पास 1 घंटा होगा ट्रेडिंग के लिए. आप एक घंटे शेयर खरीद और बेच सकेंगे. इसके साथ ही सवंत 2081 की शुरुआत हो जाएगी.
मुहूर्त ट्रेडिंग की तारीख और टाइम
बीएसई और एनएसई में मुहूर्त कारोबार के लिए शाम 6 बजे से शाम 7 बजे तक एक घंटे का समय तय किया गया है. मुहूर्त ट्रेडिंग पर प्री-ओपनिंग सेशन शाम 5.45 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE ने मुहुर्त ट्रेडिंग के लिए 1 नवंबर को शाम 6 बजे से शाम 7 बजे तक एक घंटे का स्पेशल टाइम तय किया है. हालांकि कारोबार मोडिफिकेश का समय 7 बजकर 10 बजे पर समाप्त हो जाएगा.
कैसी रहेगी मुहूर्त ट्रेडिंग पर बाजार की चाल
ऐतिहासिक तौर पर बीएसई सेंसेक्स पिछले 17 मुहूर्त ट्रेडिंग सत्रों में से 13 में ऊंचे स्तर पर बंद हुआ था, इस दौरान इक्विटी इंडेक्स ने अच्छा प्रदर्शन किया , लेकिन ट्रेडिंग वॉल्यूम कम रहा. इस बार भी निवेशक बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं. हिंदू कैलेंडर वर्ष के अनुसार, मुहुर्त ट्रेडिंग को नए संवत 2081 की शुरुआत के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है. इसे शुभ मुहुर्त मानते हैं. शेयर बाजार के इन्वेस्टर्स इस दिन को निवेश की शुरुआत के लिए बेहद खास मानते हैं. माना जाता है कि मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान कई लोग अपने इन्वेस्टमेंट की शुरुआत करते हैं. लोग इस दौरान शेयर खरीदना शुभ मानते हैं. लोग मानते हैं कि इस शुभ मौके पर ट्रेडिंग करने वाले लोगों के पास पूरे साल धन कमाने और समृद्धि प्राप्त करने का बेहतर मौका होता है.
मुहूर्त ट्रेडिंग का इतिहास
मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरुआत साल 1957 में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज से शुरू हुई थी. फिर बाद में साल 1992 में इसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी मनाया जाने लगा. शुरुआत में जब ऑनलाइन ट्रेडिंग नहीं होती थी तब ट्रेडर्स, ब्रोकर्स मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए BSE में इकट्ठा होते थे.