E-Shram Card Update: ई-श्रम कार्डधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आपके पास भी ये कार्ड है तो अब आपके खाते में जल्द ही पैसा आने वाला है. सरकार की ओर से कार्डधारकों को 500 रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं. अगर आप भी इस सुविधा का फायदा लेना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन लोग आते हैं कैटेगिरी में?
ई-श्रम कार्ड की कैटेगिरी में रेहड़ी पटरी वाले, नाई, धोबी, रिक्शा चालक, ठेला चालक, दर्जी, मोची, फल बेचने वाले, सब्जी बेचने वाले समेत कई लोग शामिल होते हैं. 


11 करोड़ लोग करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन
बता दें अभी तक करीब 11 करोड़ लोग ई श्रमिक पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार जल्द ही अगली 500 रुपये की किस्त ट्रांसफर कर सकती है. बता दें यह राशि सीधे खाताधारकों के अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है. 


30 जनवरी तक करा लें रजिस्ट्रेशन
अगर आप भी 500 रुपये प्राप्त करना चाहते हैं तो आप 30 जनवरी तक इसमें रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके अलावा जिन लोगों ने पहले से ही रजिस्ट्रेशन करा रखा है वह अपना वेरिफिकेशन करा लें. 


कौन इस कार्ड के लिए कर सकता है अप्लाई-
>> ई-श्रम कार्ड के लिए अप्लाई करने वाले नागरिक की आयु 16 से 59 साल के बीच होनी चाहिए.
>> वह व्यक्ति असंगठित क्षेत्र की श्रेणी के तहत आना चाहिए.
>> इसके अलावा किसी अन्य सरकारी योजना से जुड़ा हुआ नहीं होना चाहिए. 
>> इसके साथ ही ईपीएफओ या फिर एनपीएस का सदस्य भी नहीं होना चाहिए.


मिलता है 2 लाख का फायदा
इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराने वाले लाभार्थियों को 2 लाख रुपये की आकस्मिक मृत्यु पर मिलते हैं. इसके अलावा आंशिक विकलांगता पर 1 लाख और दुर्घटना कवरेज की सुविधा भी मिलती है. 


चेक करें ऑफिशियल वेबसाइट
इस योजना में अप्लाई करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर