नई दिल्ली: लंबे समय से महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए राहत भरी खबर है. सरकार आम लोगों को एडिबल ऑयल यानी खाने के तेल की जमाखोरी की मार से बचाने के लिए शिकंजा कस चुकी है. उपभोक्ता मामले का मंत्रालय इस मामले में एक्शन में आ चुका है. इसी क्रम में अब सरकार ने Edible Oil पोर्टल तैयार किया है. सोमवार को ये Edible Oil पोर्टल चालू किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस खास पोर्टल पर तिलहन के दाम और स्टॉक के बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी. इसके साथ ही साप्ताहिक अपडेट भी दिया जाएगा. हर हफ्ते इस पोर्टल पर आंकड़े जारी किए जाएंगे. यानी अब इसमें गड़बड़ी की आशंका न के बराबर होगी. इसके लिए उत्पादकों को लॉगिन भी बनाना होगा. सरकार के विभाग ही इसकी निगरानी करेंगे. सरकार को इस बात की उम्मीद है कि इससे ट्रांसपेरेंसी बढ़ेगी और तेल की कीमत भी कंट्रोल में रहेगी.


VIDEO-


ये भी पढ़ें- किसान योजना में अब सालाना किस्‍त के साथ मिलेगी 5000 रु की मंथली Pension, फटाफट उठाएं लाभ


सोमवार को शुरू होगा पोर्टल


व्यापारी और इंडस्ट्री इसके जरिए अपने स्टॉक का डिस्क्लोजर दे सकते हैं जिसको की राज्य सरकार मोनिटर करेगी. सरकार Edible Oil और Oil seed के स्टॉक के लिए ही नया पोर्टल लॉन्च कर रही है. इससे जमाखोरी पर शिकंजा कसा जा सकेगा. सरकार ने इसके लिए शुक्रवार को एक बड़ी बैठक की थी. इसमें पोर्टल के बारे में ट्रेनिंग दी गई है और सारी प्रक्रिया से संबंधित जानकारी भी दी गई है.


शुक्रवार की दी गई ट्रेनिंग 


इस बैठक में संयुक्त सचिव और राज्यों के खाद्य सचिव और फूड कमिश्नर भी शामिल हुए. बैठक में Edible Oil Processing Associations के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. इस बैठक में तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई और उसके बाद इस पोर्टल पर सहमति जताई गई. 


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें