Elon Musk Make History: टेस्ला और स्पेसएक्स (Tesla and SpaceX) के माल‍िक एलन मस्क की संपत्‍त‍ि प‍िछले एक साल में गोली की रफ्तार से बढ़ी है. सबसे ज्‍यादा फायदा उन्‍हें डोनाल्‍ड ट्रंप के अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि न‍िर्वाच‍ित होने के बाद म‍िला है. ब्लूमबर्ग ब‍िलेन‍ियर इंडेक्‍स के अनुसार एलन मस्‍क की कुल संपत्‍त‍ि 400 अरब डॉलर के भी पार पहुंच गई है. मौजूदा आंकड़ों के अनुसार उनकी कुल संपत्‍त‍ि 447 ब‍िल‍ियन डॉलर पर पहुंच गई है. यह एक नया रिकॉर्ड है, प‍िछले 24 घंटे में ही उनकी संपत्‍त‍ि में 62.8 ब‍िल‍ियन डॉलर का इजाफा हुआ है. प‍िछले एक साल में उनकी संपत्‍त‍ि में 218 ब‍िल‍ियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्पेसएक्स की कीमत करीब 350 अरब डॉलर आंकी गई


खबरों के अनुसार एलन मस्क की संपत्ति में इतनी बढ़ोतरी इसलिए हुई क्योंकि स्पेसएक्स और उसके निवेशकों ने कंपनी के अंदरूनी शेयर खरीदने का करार क‍िया. इस डील में स्पेसएक्स की कीमत करीब 350 अरब डॉलर आंकी गई. इस डील से मस्क की कुल संपत्ति करीब 50 अरब डॉलर बढ़कर 440 अरब डॉलर के आंकड़े पर पहुंच गई. ब्लूमबर्ग के अनुसार मस्क की संपत्‍त‍ि, जो मुख्य रूप से टेस्ला के शेयर की कीमत और स्पेसएक्स के वैल्‍यूशन पर बेस्‍ड है, पिछले महीने डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद पहले ही बहुत बढ़ गई थी.


टेस्ला के शेयर की कीमत में लगभग 65 प्रतिशत की बढ़ोतरी
नवंबर में हुए चुनाव के बाद से टेस्ला के शेयर की कीमत में लगभग 65 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. मस्क प्रमुख राजनीतिक दानदाता और ट्रंप के समर्थक रहे हैं. उन्होंने रिपब्लिकन के कैंपेन में 270 मिलियन डॉलर का भारी खर्च क‍िया. ट्रंप की चुनाव जीत के बाद से वह लगातार उनके साथी रहे हैं. इतना ही नहीं उन्हें टेक्सास में अपनी स्पेसएक्स कंपनी द्वारा रॉकेट लॉन्च देखने के लिए भी इनवाइट क‍िया. मस्क के सभी ब‍िजनेस का अमेरिकी और विदेशी सरकारों के साथ अलग-अलग लेवल पर संपर्क है, और ट्रंप के साथ उनकी निकटता ने चिंता पैदा कर दी है कि मस्क अपने स्वयं के हितों को बढ़ावा देने में सक्षम होंगे.


इलेक्ट्रिक वाहनों पर टैक्स क्रेडिट खत्म करने की उम्मीद
मस्क को टेस्ला के लिए नियमों में कटौती और इलेक्ट्रिक वाहनों पर टैक्स क्रेडिट खत्म करने की उम्मीद है, जो कार मेकर के प्रतिद्वंद्वियों को पन‍िश करेगा. ट्रंप ने मस्क को तथाकथित डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी का को-हेड चुना है, यह संघीय खर्च में अरबों डॉलर की कटौती और सरकारी लालफीताशाही कम करने के लिए तैयार है. ब्लूमबर्ग ब‍िलेन‍ियर इंडेक्‍स में एलन मस्‍क के बाद दूसरे नंबर पर जेफ बेजोस (249 ब‍िल‍ियन डॉलर) और तीसरे पर मार्क जुकरबर्ग (224 ब‍िल‍ियन डॉलर) हैं.