इस दिन तक कम हो जाएंगी प्याज की कीमतें, विदेश से आया प्याज पहले यहां-यहां भेजा जाएगा
उपभोक्ता मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक, आयातित प्याज़ की पहली खेप की ज़्यादा मात्रा पहले आंध्र प्रदेश, तेलंगाना जैसे राज्यों को भेजी जाएगी, जबकि प्याज़ इम्पोर्ट की अगली खेप की बड़ी मात्रा उत्तर भारत राज्यों को भेजी जाएगी.
नई दिल्ली : केंद्रीय खाद्य मंत्री मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) का दावा है कि हफ्ते के आखिर यानी अगले 3-4 दिन में प्याज़ की कीमतों (Onion Price) में ज़बरदस्त राहत मिलनी शुरू हो जाएगी. सरकार का दावा है कि प्याज आयात की दो बड़ी खेप 12 और 15 दिसंबर को भारत पहुंच रही हैं, जिसके चलते मांग और आपूर्ति की खाई को कम करने में बड़ी मदद मिलेगी.
सरकार के मुताबिक, मिस्र (Egypt) से प्याज़ आयात की पहली खेप तकरीबन 1500 टन प्याज़ 12 दिसंबर को मुंबई पोर्ट पहुंच सकती है. इसके 3 दिन बाद यानी 15 दिसंबर को एक बार फिर तकरीबन 1500 टन प्याज़ टर्की से आयातित प्याज़ मुंबई पहुंचेगी. सरकार ने मिस्र और टर्की से 6000-6000 टन प्याज़ इम्पोर्ट का फैसला किया है.
उपभोक्ता मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक, आयातित प्याज़ की पहली खेप की ज़्यादा मात्रा पहले आंध्र प्रदेश, तेलंगाना जैसे राज्यों को भेजी जाएगी, जबकि प्याज़ इम्पोर्ट की अगली खेप की बड़ी मात्रा उत्तर भारत राज्यों को भेजी जाएगी.
प्याज़ के मुंबई पहुंचने के साथ ही उससे बुलेट रफ्तार से राज्यों को भेजने के लिए भी सरकार ने हाई एक्शन प्लान तैयार किया है.
इम्पोर्ट प्याज़ को तेज गति से राज्यों को पहुंचाने के लिए उपभोक्ता मंत्रालय, शिपिंग मिनिस्ट्री, रेलवे मिनिस्ट्री और यहां तक कि एविएशन मिनिस्ट्री साथ मिलकर इस ज़िम्मेदारी को पूरा करेगी. देश में हाल के समय में प्याज़ की आसमान छूती कीमतों ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है.
अभी भी दिल्ली जैसे राज्यों में खुदरा स्तर पर 1 किलो प्याज़ की कीमत 120-140 रुपए तक है, जबकि बैंगलौर जैसे शहरों में प्याज 200 रुपए प्रति किलो तक का आंकड़ा छू चुका है.
ऐसे में आयातित प्याज़ की खेप भारत पहुंचने और फिर इसके राज्यों में पहुंचने के साथ ही सरकार को उम्मीद है कि वो प्याज़ की आसमानी कीमतों को काबू करने में काफी हद तक सफल हो पाएगी.