Upcoming IPO: शेयर मार्केट (Share Market) में पैसा लगाने वालों के लिए नया साल भी गुलजार रहने वाला है. साल 2023 में कई कंपनियों के IPO आए हैं, जिसने निवेशकों को बंपर फायदा भी कराया है. साल 2023 का आखिर हफ्ता भी निवेशकों को मालामाल कर सकता है. इस हफ्ते बाजार में 5 कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग होनी है. वहीं, 6 और कंपनियों के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप भी मार्केट से पैसा बनाने का मन बना रहे हैं तो आप साल के आखिर में भी कई कंपनियों के आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं. इस हफ्ते में कुल 14 इश्यू खुलने के लिए तैयार हैं. साथ ही 6 शेयरों की लिस्टिंग होगी. बीते हफ्ते भी 8 आईपीओ में निवेश का मौका मिला.


29 दिसंबर को बाजार में लिस्ट होने वाले IPO-
>> इनोवा कैप्टन आईपीओ
>> Indifra SME
>> Sameera Agro And Infra SME
>> Supreme Power Equipment SME
>> Trident Techlabs SME


साल के आखिरी हफ्ते में आने वाले IPO-
1. AIK Pipes And Polymers

>> ओपनिंग डेट - 26 दिसंबर 2023
>> क्लोजिंग डेट - 28 दिसंबर 2023


2. Akanksha Power and Infrastructure
>> ओपनिंग डेट - 27 दिसंबर 2023
>> क्लोजिंग डेट - 29 दिसंबर 2023


3. HRH Next Services Ltd SME
>> ओपनिंग डेट - 27 दिसंबर 2023
>> क्लोजिंग डेट - 29 दिसंबर 2023


4. Kay Cee Energy & Infra SME
>> ओपनिंग डेट - 28 दिसंबर 2023
>> क्लोजिंग डेट - 2 जनवरी 2024


5. Manoj Ceramic Ltd SME
>> ओपनिंग डेट - 27 दिसंबर 2023
>> क्लोजिंग डेट - 29 दिसंबर 2023


6. Shri Balaji Valve Components
>> ओपनिंग डेट - 27 दिसंबर 2023
>> क्लोजिंग डेट - 29 दिसंबर 2023


अकाक्षां पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ मेनलाइन में हैं. इश्यू 54.98 करोड़ रुपये का है. इस शेयर का इश्यू प्राइस 52 से 55 रुपये होगा. वहीं, बाकी SME IPO मार्केट में ओपन हो रहे हैं.